- जिम्स और फिटनेस सेंटर्स को नहीं मिली है परमिशन

- घरों में ही करनी पड़ रही है एक्सरसाइज

- जिम ओनर्स की बढ़ी मुसीबत, अब कमाई के भी लाले

GORAKHPUR: कोविड-19 का दौर चल रहा है। लगातार केस में भी इजाफा हो रहा है। कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी बेहतर होना जरूरी है और इसके लिए रेग्युलर एक्सरसाइज काफी मायने रखती है। लेकिन अब तक गोरखपुर में लोगों को फिट एंड फाइन रखने वाली संस्थाओं को परमिशन नहीं मिल सकी है, जिसकी वजह से लोगों को घरों में ही कुछ छोटे-मोटे वर्क आउट से काम चलाना पड़ रहा है। इस व्यवस्था की वजह से फिटनेस इंडस्ट्री को काफी नुकसान भी हो रहा है। सभी तरह के इंडोर व आउटडोर स्पो‌र्ट्स सेंटर व फिटनेस एक्टिविटी सेंटर जैसे- मार्शल आ‌र्ट्स एकेडमी, जिम, डांस एकेडमी सभी की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं, जिससे स्पो‌र्ट्स व फिटनेस सेंटर के कोच, ट्रेनर व स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लग गया है।

दिंसबर से ही मुसीबत

जिम और इंडोर-आउट डोर फिटनेस एक्टिविटी को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं से जुड़े लोगों की मुसीबत काफी ज्यादा बढ़ गई है। बोर्ड एग्जाम की तैयारियों में जुटे स्टूडेंट्स दिसंबर से ही प्रैक्टिस और वर्कआउट छोड़कर अपनी पढ़ाई में बिजी हो गए, जिसकी वजह से दिसंबर से ही इन संस्थानों में प्रॉब्लम शुरू हो गई। वहीं कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद प्रॉब्लम और बढ़ गई है। मार्शल आ‌र्ट्स, जिम जैसे सेंटर के लगभग सभी मालिकों ने लाखों रुपए लोन लेकर अपने सेंटर्स खोलने में लगाए थे, जो फिटनेस सेंटर 4 महीनों से बंद पड़े हैं, ना ही उनके किराए में किसी तरह की छूट मिल रही है, ना ही कोई मदद, इसकी वजह से बहुत सारे कोच फिटनेस एकेडमी खाली कर चुके हैं और कुछ बंद करने की तैयारी कर रहे हैं।

इम्युनिटी पर पड़ रहा है असर

एक तरफ तो सरकार कोरोना से बचने के लिए सभी को व्यायाम करने, शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की सलाह दे रही है, वहीं दूसरी ओर फिटनेस सेंटर को खोलने का विचार भी नहीं कर रही है। इससे लोग लॉकडाउन की वजह से फिजिकली कम एक्टिव हो गए हैं, जिसका एडवर्स इफेक्ट उनकी इम्युनिटी पर भी पड़ रहा है। कुछ लोग विपरीत परिस्थितियों की वजह से टेंशन से गुजर रहे है, ऐसी स्थिति से उबरने के लिए स्पो‌र्ट्स एक्टिविटी हर उम्र के लोगों के लिए मददगार होती है। इससे इम्युनिटी मजबूत तो होती ही है, साथ ही मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है। एक खिलाड़ी कभी डिप्रेशन में नहीं आता क्योंकि वो हर दिन जीत और हार से गुजरता है।

गाइडलाइन करेंगे फॉलो

सभी फिटनेस सेंटर्स की ओर से सरकार से आग्रह है कि फिटनेस सेंटर्स को खोलने की अनुमति दी जाए, उसके लिए सरकार गाइडलाइन जारी करें, जिसमें सभी सेंटर्स लिमिटेड स्टूडेंट्स की क्लास लेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो किया जाएगा। मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइजर आदि प्रोटेक्टर अनिवार्य किए जाएगा। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था आदि नियम इसमें जोड़े जाए। सभी फिटनेस सेंटर्स इन गाइडलाइन का पालन करेंगे, अगर कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर सरकार कार्यवाही करें।

बॉक्स -

मार्शल आ‌र्ट्स खिलाडि़यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

मार्शल आ‌र्ट्स के खिलाडि़यों ने जिम खोलने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि वह गवर्नमेंट की सभी गाइडलाइन को फॉलो कर ही अपने संस्थानों को खोलेंगे। प्रॉपर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का भी ख्याल रखा जाएगा। इसका नेतृत्व अध्यक्ष श्याम किशन और संयोजक संतोष मणि ने किया। जिलाध्यक्ष विशाल सिंह ने भी अपनी बातें रखीं। इस मौके पर महिला विंग की अध्यक्ष अनुप्रिया आनंद, जिलाध्यक्ष शिवांगी के साथ बड़ी तादाद में खिलाड़ी मौजूद रहे।

गवर्नमेंट ने अब तक फिटनेस सेंटर्स और जिम को ओपन करने की परमिशन नहीं दी है। इसका इंतजार किया जा रहा है। काफी दिनों से संस्थान न खुलने से कोई इनकम भी नहीं है। जिम में रेग्युलर आने वाले लोगों के फोन भी आ रहे हैं और वह गवर्नमेंट की गाइडलाइन को कंप्लीटली फॉलो करके आने के लिए तैयार हैं, लेकिन अब तक परमिशन न मिलने से कोई नहीं आ पा रहा है।

- विनीत चौरसिया, चेतना जिम

फिटनेस इस वक्त काफी जरूरी है। बिना इसके इम्युनिटी कमजोर भी हो सकती है। मार्शल आ‌र्ट्स में प्रैक्टिस के लिए परमिशन का इंतजार कर रहे हैं। कुछ गेम्स को परमिशन मिली है, तो वहीं कुछ को अभी भी इंतजार है। अगर मार्शल आ‌र्ट्स को परमिशन मिल जाएगी तो घरों में जो खिलाड़ी थोड़ा बहुत एक्टिव रह रहे हैं, वह प्रॉपर अपनी प्रैक्टिस कर सकेंगे और उनकी फिटनेस के साथ इम्युनिटी बरकरार रहेगी।

- विशाल सिंह, जिलाध्यक्ष, मार्शल आ‌र्ट्स योद्धा

Posted By: Inextlive