कबड्डी प्रतियोगिता पर आर्मी रेड की टीम ने कब्जा जमा लिया है. फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए उसने उत्तर प्रदेश की टीम को 45-32 अंकों से पराजित किया. विजेता के रूप में आर्मी को दो लाख रुपए ट्रॉफी और उप विजेता के रूप में यूपी की टीम को एक लाख रुपए ट्रॉफी मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदान किया.

गोरखपुर (ब्यूरो)।मैच के शुरू में दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थीं, लेकिन आर्मी रेड ने एक बार बढ़त बनाई तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले हाफ तक आर्मी रेड की टीम 26-19 से आगे थी। आर्मी रेड की तरफ से रेडर चेतन कुमार 15 अंक तथा डिफेंडर अंकित जागलान ने 12 अंक अर्जित करते हुए अपनी टीम को ज्यादा अंक जुटाने में मदद की। उत्तर प्रदेश की तरफ से रेडर विक्रांत ने 10 अंक तथा डिफेंडर अमित नागर ने आठ अंक अपनी टीम के लिए जुटाए।

#Gorakhpur रीजनल स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल देखने पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ#GorakhpurNews @myogioffice @CMOfficeUP
📸 by : @Pranjal_sahu111 pic.twitter.com/CNSARfy3jO

— inextlive (@inextlive) December 4, 2022


जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं
मंच पर पहुंची छोटी बच्ची मानवी ङ्क्षसह आकर्षण का केंद्र रही। भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव आदित्य प्रताप ङ्क्षसह आगू की बेटी मानवी को सीएम ने अपने पास बुलाया। मानवी ने उन्हें गुलाब का फूल भेंट करते हुए रामधारी ङ्क्षसह दिनकर की कविता जो भरा नहीं है भावों से सुनाया। सीएम ने करीब दो मिनट तक उससे हंसी-ठिठोली की।

Posted By: Inextlive