गुलरिहा एरिया के जंगल नंबर दो के बीच पटाखा जलाने को लेकर जमकर विवाद हुआ. डीजे पर डांस कर रही महिलाओं के पास पटाखा जलाने से मना करने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान एक सीनियर सिटीजन की गंभीर चोट लगने से जान चली गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। उपचार के लिए उनको मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था। उधर चिलुआताल एरिया के ताजडीह में मनबढ़ ने किशोर को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस कार्रवाई कर रही है। गुलरिहा एरिया के जंगल एकला नंबर दो, बिचला टोला में लक्ष्मी प्रतिमा की स्थापना हुई थी। पूजा कार्यक्रम के बाद महिलाएं डीजे पर डांस कर रही थीं। तभी बगल के गांव का राजू पहुंच गया। डांस कर रही महिलाओं के पास ही वह पटाखे फोडऩे लगा। लोगों ने राजू को मना किया तो वह अड़ गया। कुछ लोगों ने राजू को पीटकर भगा दिया। घटना की सूचना पाकर उसके मामा का बेटा विजय मिलने पहुंचा। तभी लोगों ने उसे भी पीट दिया। नाना को आई गंभीर चोट
इसी बात को लेकर दोनों मोहल्ले के लोग भिड़ गए। मारपीट में जिसमें राजू के नाना हरिलाल निषाद (65) के सिर में गंभीर चोट लग गई। उनको परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए। राजू के मामा धु्रवचंद भी घायल हो गए। उपचार के दौरान हरिलाल की मौत हो गई। इस मामले में हरिलाल के बेटे नंदू ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में जंगल एकला नंबर दो, बिचला टोला निवासी अनिल निषाद को अरेस्ट कर लिया। अन्य की तलाश में पुलिस जुटी है। बाइक पर टेक लगाया तो घोंप दिया चाकूचिलुआताल एरिया के ताजडीह में बाइक पर टेक लगाने से नाराज युवक ने 15 साल के आदित्य के पेट में चाकू घोंप दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया है। ताजडीह काली माता मंदिर के पास प्रतिमा स्थापित की गई थी। वहीं पर मोहल्ले के विशाल दुबे की बाइक खड़ी थी। आदित्य पहुंचा तो वह बाइक पर टेक लगाकर बैठ गया। इससे नाराज होकर विशाल ने पहले आदित्य को थप्पड़ मार दिया। आदित्य ने विरोध जताया तो अपने पास रखा चाकू घोंपकर भाग निकला। आदित्य की मां शीला देवी की तहरीर पर पुलिस ने विशाल के खिलाफ मर्डर की कोशिश, जानमाल की धमकी देने और एससी-एसटी का केस दर्ज कर लिया है। घटनाओं की सूचना पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। केस दर्ज करके आरोपितों की धर-पकड़ की जा रही है। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive