रेलवे के कौआबाग अंडरपास से सोमवार को आवाजाही शुरू हो गई। अंडरपास का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। रेलवे अधिकारियों ने 25 फरवरी तक आवाजाही शुरू होने का आश्वासन दिया था। 15 करोड़ रुपए की लागत से बने अंडरपास से असुरन-धर्मशाला और चार फाटक का लोड कम होगा। पूर्व में अंडरपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए जीएम ने फरवरी तक आमजन के लिए इसे खोलने का निर्देश दिया था। जीएम के निर्देश पर काम में तेजी आई। एप्रोच बनने पर लोगों की आवाजाही सोमवार को शुरू हो गई। हालांकि इसका औपचारिक उद्धाटन होना बाकी है। अंडरपास के शुरू होने से असुरन, रेलवे कौआबाग कालोनी, जंगल तुलसीराम बिछिया, पादरी बाजार, सरस्वतीपुरम सहित दो दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोगों की आवाजाही में सहूलियत होगी। रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को मोहद्दीपुर चार फाटक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे मोहद्दीपुर और असुरन चौक का ट्रैफिक लोड भी कम होगा। उधर रेलवे जीएम रोड पर नए गेट और बैरियर का निर्माण पूरा होने से आवागमन शुरू हो गया। उधर से गुजरने वाले लोग आईडी कार्ड दिखाकर जीएम आफिस रोड से जा सकेंगे। सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि दोनों तरफ बैरियर लगाया गया है। ताकि अनाधिकृत प्रवेश न हो सके। अंडरपास से आवाजाही करने वाले लोग रेलवे स्टेशन रोड मोड़ होते हुए मोहद्दीपुर रोड की तरफ जाएंगे।

Posted By: Inextlive