दो साल बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस साल महानगर में धूमधाम से मनाई जाएगी. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. गुरुवार को गोरखपुर की मार्केट में भारी भीड़ देखने को मिली. पब्लिक ने जमकर खरीदारी की. जन्माष्टमी के लिए शुभ मुहूर्त शुक्रवार को सुबह 5:35 से लेकर देर रात 1:06 बजे तक है. जलकल पुलिस लाइन और जीआरपी सहित तमाम जगहों पर श्रीकृष्ण जन्म की मनमोहक झांकियां सजकर तैयार हैं. तमाम जगहों पर सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे. घरों और सार्वजनिक स्थलों पर मध्यरात्रि भगवान कृष्ण जन्म के बाद प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन होगा.


गोरखुपर (ब्यूरो).अलीनगर स्थित शॉप ऑनर शंकर गोपाल गुप्ता ने बताया, गोरखपुराइट्स जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस बार सभी तरह के सामान की डिमांड हाई है। पिछले साल की तुलना में इस बार कीमत भी 10 से 15 परसेंट तक बढ़ी हैं। इस बार सजावट के सामान की डिमांड काफी ज्यादा है। लोग अपने घर के मंदिर को सजाने के लिए मथुरा, वृंदावन, दिल्ली, कोलकाता और राजस्थान से आए सामान को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही हैंडमेड कपड़ों की भी डिमांड हाई है। खूब बिके बच्चों के कपड़े


जन्माष्टमी में लोग अपने बच्चों को कृष्ण और राधा बनाकर तैयार करते हैं। इसके लिए मार्केट में तरह-तरह के फैंसी डे्रस उपलब्ध रहते हैं। इस बार इन फैंसी डे्रस की सेल में काफी उछाल देखने को मिला है। लोग अपने बच्चों को श्री कृष्ण बनाने के लिए कपड़ों की खरीदारी करते नजर आए। यह कपड़े दिल्ली और कोलकाता से बनकर आते हैं जो 250 से 600 रुपए तक के मिलते हैं। रेट लिस्टपोशाक और सजावट - 30 से 3000 रुपएखिलौने - 15 से 100 रुपएरास सेट - 250 से 600 रुपएचौकी - 100 से 700 रुपएमाखन मटकी - 80 रुपएझूले - 100 से 1500 रुपए

बच्चों के कपड़े - 250 से 600 रुपए

पंडित शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, 19 अगस्त को सूर्योदय 5.35 बजे होगा। अष्टमी तिथि का मान संपूर्ण दिन अर्धरात्रि के बाद 1.06 बजे तक रहेगा। कृतिका नक्षत्र भी संपूर्ण दिन और रात्रिशेष 4.58 बजे तक है। इस दिन ध्रुव योग पूरे दिन और अर्धरात्रि के बाद 1.06 बजे तक है। छत्र नामक औदायिक योग भी बन रहा है। अर्धरात्रि के समय चंद्रमा की स्थिति वृषभ राशिगत है। सूर्योदय के समय अष्टमी और अर्धरात्रि को भी अष्टमी तिथि होने से कृष्ण जन्माष्टमी और व्रत के लिए यही दिन मान्य रहेगा। व्रत रहने वाले 20 की सुबह पारण करेंगे, उससे पहले रोहिणी नक्षत्र भी मिल जा रही है।राशि के अनुसार करें मंत्र जापज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन अपने राशि के अनुसार मंत्र जप करें तो अत्यंत सफलता और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। सभी बारह राशियों के लिए 12 मंत्रों का निर्धारण किया गया है। हर उपासक को अपनी राशि के अनुसार मंत्र का जाप करना चाहिए।वैष्णव कल मनाएंगे अष्टमी
पंडित देवेंद्र प्रताप मिश्र के अनुसार, रोहिणी मतावलंबी (वैष्णव) 20 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को अर्धरात्रि में रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। वैष्णवों में कुछ संप्रदाय सूर्योदय के समय रोहिणी नक्षत्र को प्रधानता देते हैं। रोहिणी नक्षत्र 20 अगस्त को भोर में 4.58 बजे से प्रारंभ हो रहा है। इसलिए वे कृष्ण जन्माष्टमी 20 अगस्त को मनाएंगे।इस्कॉन सेंटर पहुंचे विदेशी भक्तश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए तारामंडल स्थित इस्कॉन सेंटर पर विदेशी भक्त पहुंच चुके हैं। इस्कॉन गोरखपुर के संयोजक विद्यापति माधवदास ने बताया कि जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी। जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन शाम पांच बजे से बजे से पार्क रोड स्थित क्लार्क ग्रैंड होटल किया जाएगा। इसके अलावा रूस, फ्रांस, घाना, नाइजीरिया, जर्मनी, अर्जेंटीना, भूटान और बांग्लादेश से भक्त इस्कॉन सेंटर पहुंच चुके हैं, जो यहां 23 अगस्त तक निवास करेंगे।गोरखनाथ मंदिर में हर्षोल्लास से मनेगी जन्माष्टमीगोरखनाथ मंदिर दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गोरखनाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने बताया कि शुक्रवार की 6.00 बजे से 7.00 बजे तक श्रीकृष्ण रूप सच्जा प्रतियोगिता होगी। इसके बाद शाम 7.00 बजे से भजन कार्यक्रम रात 12 बजे तक चलेगा।

Posted By: Inextlive