- सहजनवां-मगहर के बीच हुई घटना

GORAKHPUR: अमृतसर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस के इंजन पर सीढ़ी गिरने से लोको पायलट घायल हो गया। मंगलवार की दोपहर सहजनवां-मगहर रेलवे स्टेशन के बीच हुई घटना से करीब दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इंजन को फेल घोषित करके उसकी जगह सहजनवां से दूसरा इंजन भेजा गया। इसके बाद ट्रेन आगे को रवाना हो सकी।

चल रहा इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क

गोरखपुर से बस्ती के बीच में इलेक्ट्रिीफिकेशन वर्क चल रहा है। ट्रैक के पास सीढ़ी लगाकर कर्मचारी काम कर रहे थे। मंगलवार की दोपहर करीब पौने दो बजे लखनऊ की ओर अमृतसर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस पहुंची। तभी ट्रैक किनारे रखी सीढ़ी अचानक इंजन पर गिर पड़ी। इंजन की केबिन का शीशा टूटने से लोको पायलट को चोट लग गई। मगहर रेलवे स्टेशन ट्रेन खड़ी करके लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। रेलवे अफसरों ने मेडिकल टीम भेजकर लोको पायलट का उपचार कराया। सीढ़ी गिरने की वजह से गाड़ी का इंजन भी फेल हो गया। इसकी वजह से सहजनवां से दूसरा इंजन भेजा गया। जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

Posted By: Inextlive