GORAKHPUR: सेंट एंड्रयूज कॉलेज में चल रहे प्रिंसिपल कप पर लॉ फैकेल्टी ने कब्जा जमाया। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में लॉ ने आर्ट फैकेल्टी को 46 रनों से शिकस्त दी। टॉस लॉ फैकेल्टी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 108 रन बनाए। शिवेंद्र ने 37, मंकेश्वर ने 23, सूर्य प्रताप ने 17 और अविनाश ने 10 रनों का योगदान किया। आर्ट फैकेल्टी की ओर से हमाद और निखिल ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्ट फैकेल्टी की पूरी टीम 15.1 ओवर में 62 रन पर पैविलियन लौट गई। लॉ की ओर से राज ने 3 विकेट झटके। अविनाश, रत्‍‌नेश, मंकेश्वर, प्रशांत और इंजमाम को एक-एक विकेट मिले। राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में निखिल दुबे बेस्ट बल्लेबाज, राज को बेस्ट बॉलर चुना गया। अविनाश पांडेय मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। चीफ गेस्ट एनसीसी 45वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिस कर्नल आरके सिंह ने खिलाडि़यों को सम्मानित किया। आभार ज्ञापन प्रिंसिपल जेके लाल ने किया। कार्यक्रम का संचाजन डॉ। सीओ सैमुअल और डॉ। अमित मसीह ने किया। इस मौके पर डॉ। जेवियर मारिया राज, डॉ। जिलाजीत चौधरी, डॉ। एसडी शर्मा, डॉ। पीडी सुभाष, डॉ। सुशील राय आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive