कहावत है 'होनहार बिरवान के होत चीकने पातÓ मतलब होनहार के लक्षण पहले से ही दिखाई पडऩे लगते हैं. वैसे तो ये लाइनें योगी सरकार के लिए काफी छोटी हैं. पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले कार्यकाल में ही अपना लाइन ऑफ एक्शन क्लियर कर दिया था. यूपी को विकास मॉडल बनाने का संकल्प कर लिया था. चुनावी प्रतिद्वंद्विता के बीच प्रतिद्वंद्वियों ने इसे सब्जबाग बनाया लेकिन योगी सरकार 1.0 के दृढ़ संकल्पों ने ही उन्हें योगी 2.0 सरकार बना दिया. जनता-जनार्दन के लिए योगी 2.0 सरकार में ड्र्राइव सिर्फ डेवलपमेंट की ही चलनी थी. इसलिए 100 डेज वर्क प्लान के बीच विकास की उजली तस्वीर दिखने भी लगी. सीएम सिटी गोरखपुर को बीते 100 दिन में विकास का शगुन मिला है. यह शगुन ही जनता-जनार्दन को आगामी 5 साल तक बार-बार विकास का मंगल दिखाएगा. बात चाहे जीडीए गीडा की हो या फिर अन्य डिपार्टमेंट की. सभी ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता दिखाई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इंडस्ट्री को पंख लगने के साथ, इलेक्ट्रिक बसें, स्मार्ट रोड, लाइट एंड साउंड शो का विस्तार, फिल्मों की शूटिंग के लिए एक्टर्स का मूवमेंट, मल्टीलेवल पार्किंग पार्ट-2 आदि काम गोरखपुराइट्स को महानगरों का फील कराएंगे। 1. लखनऊ से गोरखपुर जू आई सफेद बाघिन लखनऊ से गोरखपुर जू में जून में सफेद बाघिन को लाया गया। बाघिन को लाना 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल था। लखनऊ से आई बाघिन गीता को क्वारंटीन किया गया था। 2. दस और इलेक्ट्रिक बस की सौगात 15 जून को सिटी को शासन से दस और नई इलेक्ट्रिक बस की सौगात दी। हालांकि, अभी ये चल नहीं रही हैं, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही दौडऩे लगेंगी। अभी करीब 15 बसें सिटी के विभिन्न रूटों पर चल रही हैं। 3. गीडा में उद्योगों से धनवर्षा


गीडा में दूध आधारित उत्पाद तैयार करने वाले ज्ञान कंपनी अपनी इकाई खोलने जा रही है। 100 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। छोटे उद्यमियों के लिए प्रस्तावित फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। गीडा ने इसके स्ट्रक्चरल एवं आर्किटेक्चरल डिजाइन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गीडा में प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से अंतिम अनुमति मिल चुकी है। गीडा प्रबंधन अब पार्क की स्थापना की प्रक्रिया में जुट गया है। 4. आएगी कॉमर्शियल और आवासीय योजना गीडा व्यावसायिक एवं आवासीय योजना लांच करने की तैयारी में जुटा है। पहले चरण में 70 एकड़ क्षेत्रफल में व्यावसायिक योजना लांच की जाएगी। इसका ले आउट तैयार है। दूसरे चरण में आवासीय योजना लांच की जाएगी। दोनों योजनाएं इसी साल के अंत तक की जाएंगी। गीडा में सेक्टर 11 में व्यावसायिक एवं आवासीय योजना लांच करने की तैयारी है। यहां 237 एकड़ भूमि अधिग्रहीत की जानी है। 5. स्मार्ट रोड बनाने की कवायद शुरू शहर की सड़कों को स्मार्ट रोड बनाने की कवायद शुरू हो गई है। प्रथम चरण में सात सड़कों पर सर्वे शुरू किया गया है। इनमें से अधिकतर सड़कें गोलघर से जुड़ती हैं। यहां पाथ वे सड़क से ऊपर होंगे, छाए की व्यवस्था होगी। वेंडर के लिए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर स्थान निर्धारित होंगे। रेलवे स्टेशन पर समुद्र तल की ऊंचाई मिलाने के साथ सड़कों का सर्वे शुरू कर दिया गया है।6. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एवं लग्जरी क्रूज पर मिलेगा लजीज व्यंजन

रामगढ़ताल की छटा देखने आने वाले पर्यटकों को जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एवं लग्जरी क्रूज पर लजीज व्यंजनों का आनंद मिल सकेगा। नीलामी में हिस्सा लेने वाली फर्मों के प्रस्तुतीकरण के बाद जीडीए ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एवं क्रूज संचालन के लिए फर्मों का चयन कर लिया है। सर्वाधिक बोली लगाने वाली फर्म के बराबर किराया देकर एक से अधिक क्रूज संचालित किए जा सकेंगे। 7. व्यूईंग डेक से ले सकेंगे ताल का खूबसूरत नजारा रामगढ़ताल की छटा को और नजदीक से निहारने की सुविधा मिलने जा रही है। ताल के किनारे आकर्षक रेलिंग लगाने के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से लेकर नौकायन तक थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पांच दर्शक दीर्घा (व्यूईंग डेक) का निर्माण भी किया जाएगा। यह दीर्घा ताल की ओर होगी। रेलिंग से ताल की ओर इसे छह मीटर लंबा बनाया जाएगा और चौड़ाई 15 मीटर होगी। एक दीर्घा में एक साथ 21 लोग बैठ सकेंगे। जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। पांचों दीर्घा पर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। इसके अलावा पुरानी रेलिंग को बदलकर नई रेलिंग लगाई जा रही है। 8. मल्टीलेवल पार्किंग को व्यावसायिक बनाने का काम शुरू

गोलघर में बनी मल्टीलेवल पार्किंग को व्यावसायिक बनाने का काम शुरू हो गया है। यहां भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल मिलाकर करीब 28 दुकानें व एक बड़ा हाल बनाया जाएगा। जीडीए द्वारा इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और एक महीने बाद निर्माण भी शुरू हो जाएगा। जीडीए के सहायक अभियंता जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि भूतल पर 17 से 18 दुकानें बनाई जाएंगी। इतने ही क्षेत्रफल में प्रथम तल पर 10 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। द्वितीय तल पर एक हाल बनाने की योजना है। मल्टीलेवल पार्किंग में विद्युतीकरण के लिए करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पार्किंग को पूरी तरह से तैयार होने में करीब 38 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।9. लाइट एंड साउंड शो के विस्तार करने की योजना नौकायन पर संचालित होने वाले लाइट एंड साउंड शो को और विस्तार देने की योजना है। जीडीए द्वारा शो का संचालन करने वाली फर्म के साथ मिलकर तैयारी शुरू कर दी गई है। हाईकोर्ट इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिन्दल ने भी 30 जून को शो देखने के बाद इसे और विस्तार देने का सुझाव जीडीए के सचिव उदय प्रताप सिंह को दिया था। शो को विस्तर देते हुए विभिन्न अवसरों पर अलग-अलग तरह के दृश्य देखने को मिलेंगे। दशहरा के समय रामायण की प्रस्तुति करने की तैयारी है तो कृष्ण जन्माष्टमी के आसपास कृष्ण लीला भी जल तरंगों के माध्यम से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
10. जीनोम सिक्वेंसिंग के सैंपल कलेक्शन शुरू बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आरएमआरसी लैब में कोरोना के वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग के सैंपल कलेक्शन का काम शुरू हो गया है। जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए जिन सीक्वेंसर मशीनों को लगाया गया है। इसे लैब में इंस्टॉल किया जा चुका है। इसका ट्रायल भी किया जा चुका है। ट्रायल के बाद जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसमें 96 घंटे से अधिक का समय लग रहा है। इस मशीन को नेक्स्ट जनरेशन एनजीएस मशीन कहते हैं। यह जर्मनी से आई है। इसी मशीन से वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया जाता है। इसके अलावा साइटोकाइन मशीन है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाती है। फ्लोसाइटोमैट्री मशीन, जो कोशिकाओं की जांच कर बीमारियों का पता लगाती है। इन सभी मशीनों को इंस्टॉल किया जा चुका है। बॉयरोलाजिस्ट डॉ। अशोक पांडेय ने बताया कि सभी मशीनें इंस्टॉल हो चुकी हैं। कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए जीनोम सिक्वेंसिंग भी शुरू कर दी गई है। 11. एम्स में शुरू हुए ऑपरेशन एम्स में पहले ही 14 स्टरलाइज ऑपरेशन थियेटर बनने के बाद सभी विभागों की सर्जरी शुरू कर दी गई थी। एम्स के मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पहले ही 14 ऑपरेशन बन कर तैयार हो चुके थे। इसका उद्घाटन सांसद रवि किशन शुक्ला और कार्यकारी निदेशक डॉ। सुरेखा शेखर ने किया। जून माह से ही ऑपरेशन कार्य शुरू कर दिया गया। शुरूआत में सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नाक-कान-गला रोग, हड्डी, दंत व चर्म रोग विभाग की ओटी संचालित की गई। इसके बाद संबंधित डॉक्टर्स की तैनाती के बाद अन्य विभागों के ओटी शुरू कर दिए गए।योगी सरकार का 100 दिन का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। जनहित में मंत्रियों को जो भी काम बताए गए थे। सभी किए गए हैं। गोरखपुर की जनता सीएम योगी आदित्यनाथ जी के प्रति कृतज्ञ महसूस कर रही है। रविकिशन, सांसद गोरखपुर योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन उपलब्धियों भरे रहे। बुल्डोजर से अपराधियों पर शिकंजा कसा गया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से गीडा में भारी निवेश हुआ। गोरखपुर शहर में जलनिकासी के इंतजाम के लिए नालों के निर्माण तथा गोड़धोइया व तुर्रा की सफाई कराने पर जोर दिया। सीताराम जायसवाल, मेयर गोरखपुर सीएम योगी ने 100 दिन में जो भी लक्ष्य दिए थे। वो पूरी तरह से हासिल किए गए हैं। आगे भी लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। भाजपा विकास के पथ पर ही चलती है।महेंद्र पाल सिंह, विधायक पिपराइच100 दिन का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है.सीएम योगी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए काम किया जा रहा है। जनता का पूरा विश्वास है सीएम योगी पर, जिसका नतीजा आजमगढ़ व रामपुर का उपचुनाव है।प्रदीप शुक्ला, विधायक सहजनवां

Posted By: Inextlive