गोरखपुर. सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब एक्शन मोड पर आ गई है. मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की टीमें सड़कों पर उतरीं और यूनिवर्सिटी चौराहा अंबेडकर चौराहे समेत प्रमुख चौक पर लेफ्ट लेन खाली कराई. टीएसआई रामवृक्ष यादव ने कहा ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वालों पर कार्रवाई होगी. लेफ्ट लेन जाम करने वालों पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 2 जून को 'लेफ्ट लेन पर राइट नहीं गोरखपुराइट्सÓ खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसमें सामने आया था कि चौराहे पर सबसे आगे पहुंचने के लिए लोग लेफ्ट लेन जाम कर देते हैं। जबकि ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक चौराहे की लेफ्ट लेन इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस के लिए खाली रखी जाती है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस मुद्दे को अभियान के तहत चलाया तो ट्रैफिक पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और पब्लिक को चेताया भी था कि 'लेफ्ट लेन खाली रखें, जाम करने या एम्बुलेंस का रास्ता रोकने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा.Ó ऑडियो लगातार बज रहा है। अब जुर्माने की कार्रवाई होगी।लेफ्ट लेन के लिए लगाई पुलिस


टै्रफिक पुलिस की सख्ती मंगलवार को सभी प्रमुख चौराहों पर देखने को मिली ट्रैफिक एसपी ने लेफ्ट लेन के लिए जवान तैनात कर दिए। जिससे जो भी गलती करने की सोच भी रहा था वो चालान के डर से लेफ्ट लेन में जाने से परहेज करता दिखा। साथ ही सभी चौराहे पर लेफ्ट लेन खाली नजर आई। इससे आम पब्लिक जिनको लेफ्ट में जाना था उनको भी आसानी हो गई।

लेफ्ट लेन को खाली कराने पब्लिक को लगातार अनाउंसमेंट के जरिए अवेयर किया जा रहा है। मंगलवार को टीम ने लेफ्ट लेन खाली कराई हैं। लेफ्ट लेन जाम करने वालों का चालान किया जाएगा। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive