GORAKHPUR : मोबाइल पर वीडियोज सेव कर देखने का चलन तो काफी पुराना है. मगर जमाने के साथ यूथ ने खुद को चेंज कर लिया है.अब मेमोरी कार्ड के तामझाम से बचने और मोबाइल में स्पेस की टेंशन को दरकिनार करने के लिए मोबाइल यूजर्स का लाइव स्ट्रीमिंग की ओर इंटरेस्ट काफी बढ़ गया है.


एयरटेल के मोबीट्यूड सर्वे पर नजर डाले तो साल 2013 में लाइव स्ट्रीमिंग का आंकड़ा काफी ऊपर गया है। वहीं इंटरनेट पर इस साल कल्चरल प्रोग्राम्स, डेवोशनल प्रोग्राम्स और फेस्टिवल की लाइव कवरेज पर लोगों का ज्यादा फोकस रहा है। एयरटेल के चीफ मैनेजर पीवीवी श्रीनिवासा राव की माने तो इंटरनेट के इस रेवोल्युशन में सबसे ज्यादा पार्टिसिपेशन यूथ का है।

Posted By: Inextlive