कैंपियरगंज हाईवे पर टहलने के लिए निकली एक महिला को बाइक सवार बदमाशों ने चाची नमस्ते किया फिर चाचा और भैया का हाल-चाल पूछा. उन्हें चकमा देकर बताया कि उनकी चेन नीचे गिर गई है. जैसे ही वह चेन देखने के लिए झुकीं बदमाश उनके गले की चेन लूटकर भाग निकले. पीडि़ता के मुताबिक बाइक पर बैठे दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कैंपियरगंज कस्बे के ब्लॉक रोड निवासिनी 45 वर्षीया इसरावती रोजाना सुबह टहलने के लिए निकलती हैं। आदत के मुताबिक बुधवार की सुबह भी वह कैंपियरगंज हाईवे पर टहलने के लिए निकली हुई थीं। थाने से कुछ ही दूरी पर वह पहुंची थीं कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और चाची कह कर प्रणाम किया। साथ ही चाचा और भैया का कुशलक्षेम पूछा। वह जब तक कुछ समझ पातीं, बदमाशों ने कहा कि आप की चेन नीचे सड़क पर गिर गई है। जैसे ही वह चेन देखने के लिए नीचे की तरफ झुकीं, बदमाश उनके गले से चेन लूट कर भाग निकले।बारह हजार की थी चेनपीडि़ता इसरावती ने बताया कि बाइक पर बैठे दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे। इसलिए वह दोनों का चेहरा नहीं पहचान सकीं। इसरावती ने बताया कि चेन सोने की थी। इसकी कीमत 12 हजार रुपये के करीब है।
पहले भी लूट को अंजाम देते रहे हैं बाइक सवार बदमाशकैंपियरगंज में पहले भी बदमाश सुबह के समय लूट की घटना को अंजाम देते रहे हैं। अभी दो माह पूर्व उन्होंने टहलने के लिए निकले एक किराना व्यवसाई के दुकान पर नगदी लूटा था।

Posted By: Inextlive