- धूप और गर्मी के साथ उमस से बेहाल रहे लोग

- गोरखपुर में चढ़ा मैक्सिमम टेंप्रेचर

GORAKHPUR: गोरखपुर में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है। एक ही दिन में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। तेज धूप परेशान कर रही है, तो वहीं रिमझिम बारिश और बदली राहत दे रही है। बुधवार को मौसम का रुख काफी सख्त नजर आया। सुबह से ही बदली और धूप के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सुबह कुछ रिमझिम बूंदाबादी के बाद लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन दोपहर में हुई धूप से उमस में इजाफा हो गया। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का यह रुख आगे भी जारी रहेगा।

4-5 जुलाई को अच्छी बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी बदली और बूंदाबांदी यूं ही होती रहेगी। 4 और 5 जुलाई को अच्छी बारिश की उम्मीद है। इसके बाद फिर मौसम का रुख बदला रहेगा। बुधवार को बदले मौसम के रुख के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। जहां मैक्सिमम टेंप्रेचर 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, तो वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान ह्यूमिडिटी 71 से 77 परसेंट के बीच रही।

Posted By: Inextlive