बढ़ती महंगाई से आम पब्लिक परेशान है. वहीं सरकार ने घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपए और बढ़ा दिए हैं. अब गोरखपुर में 1115 रुपए का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा. जबकि पहले 1065 रुपए का बिकता था. कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम घटने के बाद अब एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 48 दिनों बाद फिर बढ़ाई गई हैं. बार-बार दाम बढऩे से गोरखपुराइटस के किचन का बजट बिगडऩे लगा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में इसके पहले 19 मई को पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 8 रुपए का इजाफा किया गया था। 48 दिन बाद फिर सरकार ने रेट बढ़ा दिए है। पांच साल में ऐसे बढ़े दाम2018 दिसंबर 810 रुपए2019 दिसंबर 723 रुपए2020 दिसंबर 695 रुपए2021 अगस्त 859.5 रुपए2022 जुलाई 1115 रुपएगोरखपुर में टोटल कनेक्शन 9 लाखगोरखपुर में टोटल उज्ज्वला गैस कनेक्शन 2.50 लाखमार्च 2021 से अब तक 240 रुपए बढ़े
गोरखपुर में मार्च 2021 से लेकर अब तक गैस सिलेंडर की कीमत मेंं 240 रुपए का इजाफा हुआ है। 2021 में एलपीजी सिलेंडर रेट 875.50 रुपए थे, जो अब 1115 रुपए हो गए हैं। इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 जुलाई को कटौती की गई थी। इससे गोरखपुर में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2219 रुपए से घटकर 2021 रुपए हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार का यह असर है। डॉलर के दाम बढ़ रहे हैं। वहीं रुपया गिर रहा है। पेट्रोलियम पदार्थ सरकार घाटे में बेच रही है। इसी कारण 50 रुपए गैस के दाम बढ़े। पेट्रोल-डीजल के दाम अभी स्थिर हैं।- राजश शाही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूपी पेट्रोलियम टे्रडर्स एसोसिएशनहर महीने कुछ न कुछ दाम गैस का बढ़ जा रहा है। इससे काफी दिक्कत हो रही है। वैसे भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं सरकार बार-बार रसोई गैस के दाम बढ़ा रही है। वानी, तारामंडल

Posted By: Inextlive