- अंश यादव के 122 व रक्षान फराज के नाबाद 84 रनों से मिली जीत

- लखनऊ के अंश को मिला मैन आफ द मैच का पुरस्कार

GORAKHPUR: लक्ष्य चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट के पूल ए के दूसरे मैच में सोमवार को लखनऊ ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 83 रनों से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की। उसका मुकाबला मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम से होगा। लखनऊ की तरफ से अंश यादव ने 102 गेंदों पर 122 व रक्षान फराज ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली। टॉस जीतकर लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के दोनों सलामी बल्लेबाज सिर्फ 43 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। अंश यादव (122) और रक्षान फराज (84) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 199 रनों की नाबाद साझेदारी की। टीम ले 40 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य स्पो‌र्ट्स एकेडमी के अभिषेक चौधरी और हैदर मिर्जा ने एक-एक विकेट लिए।

159 पर सिमटी लक्ष्य

लखनऊ के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम अंश यादव की कसी हुई गेंदबाजी (4 विकेट ) के सामने 38वें ओवर में 159 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य की ओर से हैदर मिर्जा ने 33, सिद्धार्थ ने 30 और उत्कर्ष ने 20, रनों का योगदान दिया। लखनऊ के अंश यादव ने चार, कृतज्ञ और तुषार ने दो-दो विकेट और दर्षित और प्रियांशु ने एक-एक विकेट लिए। मैच के मुख्य अतिथि उपमुख्य इंजीनियर गोरखपुर क्षेत्र र¨वद्र मेहरा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लखनऊ के अंश यादव को ट्रॉफी और नकद राशि देकर किया। इससे पूर्व मैच का उदघाटन गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ। हर्ष सिन्हा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान डा.त्रिलोक रंजन, शफीक अहमद, डॉ। मनव्वर, डॉक्टर मुदित गुप्ता, यशवीर सिन्हा, शफीक अहमद सिद्दीकी, प्रेम शाही, हसन नदीम आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive