खोराबार के जंगल चंवरी फोरलेन पर रविवार की देर शाम बाइक सवार युवक और युवती की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अभ्यर्थियों को रौंद दिया. दोनों देवरिया से टीईटी का एग्जाम देकर लौट रहे थे. उनकी पहचान बेलघाट निवासी शिवम दुबे 25 और देवरिया जिला निवासी किरण पटेल 24 के रूप में हुई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। देवरिया जिले के भाटपार रानी की किरण पटेल गोरखपुर के नौसढ़ में किराए के कमरे में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। उसी मकान की ऊपरी मंजिल पर बेलघाट का शिवम दुबे रहता था। एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी शिवम ने भी टीईटी के लिए आवेदन किया था। उनके उनका सेंटर देवरिया के संत विनोवा डिग्री कॉलेज में पड़ा। उनके साथ चार अन्य लोग भी बाइक से एग्जाम देने देवरिया गए थे। फोरलेन पर हुए एक्सीडेंट के शिकार परीक्षा देकर लौटते समय सभी ने तरकुलहा मंदिर में दर्शन किया। इसके बाद नौसढ़ के लिए चल पड़े। शाम करीब छह बजे जंगल चंवरी के पास फोरलेन पर पीछे से आ रहे तेज


रफ्तार ट्रक ने शिवम की बाइक में ठोकर मार दी। बाइक लेकर गिरे शिवम और किरण पहियों के नीचे आ गए। पीछे से आ रहे दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे के

बाद ट्रक ड्राइवर व्हीकल सहित फरार हो गया। पुलिस की सूचना पर उनके परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। दोनों एक ही बाइक पर थे। एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज करके ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। - श्यामदेव बिंद, सीओ कैंट

Posted By: Inextlive