कांशीराम आवास कॉलोनी में पानी की टंकी का पाइप ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में


कांशीराम आवास कॉलोनी में पानी की टंकी का पाइप ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आए युवक की मौत हो गई। उसे बचाने के चक्कर में भांजे घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे हुई। हादसे से फैमिली में कोहराम मचा है। बिहार, भोरे के मूल निवासी सुभाष की फैमिली कांशीराम कॉलोनी के ब्लाक आरकेएसएफ-2 में रहती है। मंगलवार सुबह फ्लैट की छत पर पानी की टंकी से लगे लोहे की पाइप में सप्लाई नहीं हो रही थी। सुभाष का बेटा गौरव पानी की पाइप ठीक करने गया। तभी पाइप बगल से गुजरे बिजली के हाईटेंशन तार से छू गया। करंट की चपेट में आने से गौरव छटपटाने लगा। शोर सुनकर गौरव के भांजे आदित्य और अंकुश अपने मामा को बचाने पहुंचे। दोनों करंट की चपेट में आ गए। परिवार के लोगों ने किसी तरह से गौरव के हाथ से पाइप छुड़ाई। बच्चों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गौरव की बहन रूपा भी मायके में थी। घटना के समय पिता सुभाष कहीं जाने की तैयारी में थे, जबकि बहन और मां किचन में चाय बना रही थीं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गौरव तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़े भाई ड्राइवर हैं जबकि छोटा करन नौंवी कक्षा में पढ़ता है।

Posted By: Inextlive