पिपराइच इलाके में रविवार को एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ. बड़े भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी. हत्या की वजह परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद बताई जा रही है. हत्या की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई. उधर हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना पिपराइच इलाके के पिपरा मोगलान गांव की है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पिपराइच इलाके के पिपरा मोगलान गांव के रहने वाले श्रीकांत शर्मा के तीन बेटे हैं। श्रीकांत के मुताबिक उनका बड़ा बेटा व्यास मुनी शुरू से ही प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर घर में विवाद करता है। व्यास मुनी अपने पिता पर पूरी प्रॉपर्टी अपनी पत्नी के नाम करने का पिता पर दबाव बनाता रहता है। इसे लेकर परिवार में पहले भी उसने कई बार पिता और भाईयों से मारपीट की। मामला पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया और रविवार को श्रीकांत के एक बेटे की हत्या हो गई।पिता थाने गए और घर पर हो गई हत्या


श्रीकांत के मुताबिक शनिवार की रात से ही व्यास मुनी इसी बात को लेकर परिवार में विवाद शुरू कर दिया। रविवार को मामला बढ़ा तो पिता श्रीकांत इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। इस बीच उसने घर पर मौजूद भाई श्याम सुंदर से विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर बड़े भाई व्यास मुनी ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई श्याम सुंदर (32) की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। दूसरे नंबर का बेटा था श्याम सुंदर

श्रीकांत के मुताबिक उनके तीन बेटे हैं। जिनमें आरोपी व्यास मुनी सबसे बड़ा बेटा है और मृतक श्याम सुंदर दूसरे नंबर का है। इसके अलावा एक अन्य छोटा बेटा है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आरापियों की तलाश कर रही है।

Posted By: Inextlive