- कौवाबाग अंडरपास के लिए युद्ध स्तर पर काम

- डिफरेंट डेट्स में लिया जाएगा ब्लॉक

GORAKHPUR: गोरखपुर और गोरखपुर कैंट स्टेशनों के बीच समपार पर अंडरपास का निर्माण किया जाना है। इसकी वजह से रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने मंगलवार को तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसका असर कई ट्रेंस पर पड़ेगा। वहीं 13, 14 व 15 नवंबर को गोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसकी वजह से गाडि़यों का कैंसिलेशन, री-शेड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन व कंट्रोल कर चलाई जाएगी।

कैंसिलेशन-

- 55056/55055 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी 12, 13, 14 व 15 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

- 55079/55030 नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी 12 व 14 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

- 55073/55080 नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी 12 व 14 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

री-शेड्यूलिंग -

- गोरखपुर से 12 नवंबर को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 135 मिनट देर से 14.15 बजे चलाई जाएगी।

- 55119 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 12 नवंबर को गोरखपुर से 20 मिनट देर से चलाई जाएगी।

शार्ट टर्मिनेशन-

- 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 नवंबर को देवरिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और 15103 गोरखपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 12 नवंबर को देवरिया स्टेशन से चलाई चलाई जाएगी।

लखनऊ व वाराणसी मंडल पर गाडि़यों का कंट्रोल -

- 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 13 व 15 नवंबर को 70 मिनट कंट्रोल कर चलाई जाएगी।

- 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 12 नवंबर को 105 मिनट और 14 नवंबर को 170 मिनट कंट्रोल कर चलाई जाएगी।

- 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 12 नवंबर को 80 मिनट कंट्रोल कर चलाई जाएगी।

- 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 12 नवंबर को 135 मिनट और 14 नवंबर को 170 मिनट कंट्रोल कर चलाई जाएगी।

- 19040 मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12 नवंबर को 90 मिनट और 14 नवंबर को 125 मिनट कंट्रोल कर चलाई जाएगी।

- 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस 12 नवंबर को 75 मिनट कंट्रोल कर चलाई जाएगी।

- 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 13 व 15 नवंबर को 70 मिनट कंट्रोल कर चलाई जाएगी।

- 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 14 नवंबर को 105 मिनट कंट्रोल कर चलाई जाएगी।

Posted By: Inextlive