इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की ओर से शनिवार को इमामबाड़ा प्रतिनिधियों के साथ ज्ञापन सौंपा गया. मोहर्रम के आगमन कह तैयारियों को लेकर पहुंचे प्रतिनिधियों ने डीएम की गैरमौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट को जिला सदर सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में बीस सूत्रीय ज्ञापन दिया. जिम्मेदारों ने बताया कि शहर में इमामबाड़ों की तादाद तकरीबन 352 है लेकिन 245 इमामबाड़ों से जुलूस निकाले जाते है. इस सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए जिला सदर ने कहा कि जुलूसों के पूर्व निर्धारित मार्गों को दुरुस्त करा दिया जाए.


गोरखपुर (ब्यूरो).5वीं, 9वीं और 10वीं मोहर्रम को इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन सैयद अदनान फर्रूख अली शाह मियां साहब की कयादत में परम्परागत जुलूस चिन्हित मार्गों से निकलता है। इन रास्तों का निरीक्षण कर इसे ठीक करा दिया जाए। साथ ही गंदगी व जलजमाव का निराकरण कर सफाई और चूना छिड़काव करा दिया जाए। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस की निगरानी सुरक्षा प्रणाली व ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाए। जुलूस जाने तक पुलिस ड्यूटी पर मौजूद रहे। इस मौके पर इमामबाड़ा कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान, हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी, सैयद वसीम इकबाल, शकील शाही, मिन्नत गोरखपुरी के साथ बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive