झंगहा एरिया के पलिपा में दो किशोरों का मर्डर करके उनकी बॉडी दफनाने के मामले का जल्द ही पर्दाफाश हो जाएगा. मर्डर के बाद कातिलों ने एक लड़की के मोबाइल पर एसएमएस भेजकर यह बताया था कि एक का काम हो गया है. सर्विलांस के जरिए छानबीन में जुटी पुलिस को मैसेज भेजने का सुराग मिल गया है. मर्डर के बाद यह मैसेज एक किशोरी को भेजा गया था. मैसेज भेजने वाले तलाश में जुटी पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसएसपी ने बताया कि झंगहा मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। मंगलवार को झंगहा एरिया के नौवाबारी पलिपा में दो किशोरों की बॉडी मिली। मर्डर करके दोनों को ईंट भट्ठे की मिट्टी में दफनाया गया था। उनकी पहचान पलिपा के जितेंद्र जायसवाल के बेटे गणेश और साहब के बेटे आकाश के रूप में हुई। गणेश के पिता जितेंद्र जायसवाल ने इस मामले में मर्डर और मर्डर करके बॉडी छिपाने का केस दर्ज कराया। अज्ञात लोगों पर के दर्ज करके पुलिस छानबीन में जुट गई। उधर दोनों का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो सामने आया कि सिर में चोट पहुंचाकर उनकी हत्या की गई। करीब 15 दिन पूर्व दोनों का मर्डर करके बॉडी को दफनाया गया था। कोई नशीला पदार्थ देने के बाद दोनों का अकेले मर्डर भी संभव दिख रहा है। पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में उनको मौत के घाट उतारा गया था। सब कुछ एक प्लान के तहत किया गया है।


घटना के बाद भेजा मैसेज, एक का हो गया काम-तमाम छानबीन के दौरान सामने आया कि दोनों किशोरों के पास अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल नंबर थे। बॉडी के पास मिले मोबाइल की भी छानबीन हुई। सर्विलांस की छानबीन में

सामने आया कि एक लड़की के मोबाइल नंबर पर एक का काम होने का मैसेज भेजा गया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सामने आया कि एक युवक के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने उसे भी उठा लिया। वह करीब आठ माह तक रेप के मामले में जेल में था। युवती के माता-पिता भी दहेज हत्या के आरोप में जेल में बंद हुए थे। जेल में ही मुलाकात के दौरान दोनों ने संदिग्ध युवक को बेटी का ध्यान रखने के लिए कहा था। वह जमानत पर छूटने के बाद लड़की के घर आने जाने लगा था। इस दौरान पता लगा कि युवती के संपर्क में दो अन्य भी हैं। तभी से रंजिश चल रही थी। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों से छानबीन करके मामले की असलियत खोजी जा रही है। हालांकि जो क्लू मिला है उसके आधार पर भी पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है।पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग अभियानदोनों किशोरों की बॉडी जहां मिली है। वह जगह भी गांव के पास ही है। इसलिए माना जा रहा है कि गांव में ही किसी के घर में उनका मर्डर किया गया है। दोनों का मर्डर करके उनकी बॉडी गड्ढे में दफना दी गई। गुरुवार को पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास करीब एक किलोमीटर के दायरे में सघन तलाशी अभियान चलाया। वहां से करीब आधे

किलोमीटर की दूरी पर इंटर कॉलेज हैं जहां गणेश पढ़ता था। स्कूल में मर्डर का क्लू तलाशने के लिए भी छानबीन जारी रही। पिता ने दी बेटों की चिता को मुखाग्नि पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों किशोरों का अंतिम संस्कार राजघाट में कराया गया। गणेश और आकाश के पिता ने अपने-अपने बेटों की चिता को मुखाग्नि दी। गणेश की मां का पहले ही देहांत हो चुका है। वह तीन भाईयों और एक बहन में दूसरे नंबर का था। सबसे बड़ा अमन फिर गणेश और छोटा महेश है। उसकी बहन नेहा ने बताया कि वह अक्सर मुझसे कहता था कि जब वह कमाने लगेगा तो नए कपड़े दिलाएगा। वह पढऩे में भी बहुत तेज था। वह बोला था कि गीडा कमाने जा रहा है। वहां से वह उसे पैसे भेजेगा, लेकिन उसे क्या पता था कि अब भाई फिर कभी नहीं मिलेगा। गणेश के पिता आटो चलाते हैं इसलिए वह परिवार चलाने में उनकी मदद करना चाहता था। आकाश के पिता मजदूरी व किसानी करते हैं। वह तीन भाइयों में बड़ा था। वह बड़ा होने के नाते कमाकर पिता की मदद करना चाहता था। वह पिता से अक्सर कहता था कि वह एक दिन खूब पैसा कमाएगा। फिर उन्हें मजदूरी नहीं
करना पड़ेगा। उधर दोपहर बाद परिजन मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस चले गए।15-15 लाख का मुआवजा देने की मांग घटना के बाद से मोहल्ले में राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंच रहे हैं। विधायक सहित अन्य लोगों ने पीडि़त परिवारों से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान दोनों परिवारों को 15-15 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग भी उठी। हालांकि घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। चारों टीमें अलग-अलग जगहों कार्रवाई में जुटी हैं। माना जा रहा है कि घटना में कई लोग शामिल रहे हैं। जल्द ही सभी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। उधर यह भी कहा जा रहा है कि गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की होती मामला पहले ही खुल जाता। घटना में छानबीन जारी है। जल्द ही इस वारदात का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी, गोरखपुर

Posted By: Inextlive