GORAKHPUR:

कोरोना के आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में अब देरी नहीं होगी। माइक्रोबायोलोजी डिपार्टमेंट में संक्रमित टीम के हो जाने के बाद से अब दूसरी टीम तैयार कर दी गई है। कुल 10 लोगों की टीम अब तक के सारे 7500 से ऊपर के पेंडिंग जांच पूरी करते हुए रिपोर्ट पर अपलोड कर दी गई है। माइक्रोबोयोलोजी डिपार्टमेंट के हेड प्रो। अमरेश सिंह ने बताया कि हमारे पास अब कोई भी पेंडिंग सैंपल नहीं हैं। डेली जितने जांच हो रहे हैं। पहले के रूटीन में टेस्टिंग शुरू हो गई है। टीम तैयार हो गई है। रिपोर्ट भी 72 घंटे के भीतर मिल सकेगी। बता दें, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पिछले सोमवार को चार और कर्मचारी संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही बीते 72 घंटे बाद माइक्रोबॉयोलॉजी में संक्रमित होने वाले कर्मचारियों की संख्या 16 हो गई थी। इसके कारण विभाग में जांच का काम ठप जैसा हो गया। ज्यादातर कर्मचारी सहम गए थे। लेकिन अब दूसरे विभाग से लैब टेक्नीशियन बुलाकर टीम तैयार कर ली गई है। कुल विभाग में 26 कर्मचारियों की टीम थी, लेकिन इस वक्त 16 लोगों की टीम काम कर रही हैं।

Posted By: Inextlive