गगहा एरिया के कोठा नहर के पास खेत में मिली बॉडी की पहचान कोठा निवासी बमनाथ दुबे के रूप में हुई. उनके छोटे बेटे प्रभात ने मोर्चरी पहुंचकर पिता की पहचान की. उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता मंगलवार की रात घर से निकले थे. तभी से उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी. बेटे ने पिता के मर्डर का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. गगहा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.


गोरखपुर (ब्यूरो).गगहा एरिया के गंभीरपुर कोठा रोड पर नहर के पास खेत में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति की बॉडी मिली। करीब दो दिन पुरानी बॉडी से बदबू उठने लगी थी। बॉडी की दोनों आंखें गायब थीं, जब कि बदन पर गंभीर चोट के निशान मिले। गला रेतने का निशान था। जबकि प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पाई गई। पब्लिक की सूचना पर पुलिस ने बॉडी को कब्जे में ले लिया, लेकिन तब उसकी पहचान नहीं हो सकी। बेटे की सूचना पर पुलिस कर रही कार्रवाई
शुक्रवार को बमनाथ दुबे का छोटा बेटा प्रभात मोर्चरी पहुंचा। उसने पिता की पहचान कर ली। बमनाथ दुबे के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा प्रभात भी बाहर रहकर कमाता है। दूसरा बेटा घर पर रहकर खेती करता है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए प्रभात और उसके पिता का डीएनए भी कराया। अधेड़ व्यक्ति की पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने आ जाएगी। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। संजय कुमार सिंह, एसएचओ गगहा

Posted By: Inextlive