चिलुआताल में कुएं से मिले बच्चे की मौत का रहस्य खुल गया है. बच्चे की मौत कुएं में गिरकर नहीं हुई थी बल्कि कुकर्म के बाद हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंका गया था. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गला दबाकर बच्चे की हत्या की थी.


गोरखपुर (ब्यूरो).चिलुआताल के मीरपुर गांव के रहने वाले रामजी मुबंई में रहते हैं। उनकी 5 बेटियां हैं और 12 साल का एक बेटा राजन था। राजन 2 अगस्त को गांव में एक ब्रह्मभोज के लिए निकला और फिर लौट कर नहीं आया। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मां कमला देवी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की थी। पांच दिन बाद कुएं में मिली बॉडी


रविवार की रात कुएं के पास से बदबू आने लगी तो गांव वालों को लगा कि कोई जानवर गिरकर मरा है। जब उन्होंने देखा तो कुएं में बच्चे की लाश उतरा रही थी। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त रामजी के बेटे राजन के रूप में हुई। लाश पूरी तरह पानी में सड़ चुकी थी। शरीर के कपड़े भी गायब थे। जिससे कि आसपास के इलाके में बदबू आ रही थी।पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा

पिता रामजीत ने गांव के ही चंदन सहानी के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सोमवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसओ विनोद शर्मा ने कहा कि पीएम रिपोर्ट में पता चला कि राजन के शरीर की कई हड्डियां टूटी थीं। प्राइवेट पार्ट पर गहरे घाव की पुष्टि भी हुई। पिता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।झाड़ी में ले जाकर किया कुकर्मआरोपी ने कुबूल किया कि वह राजन को बहला-फुसलाकर झाडिय़ों में ले गया था। वहां पर उसके साथ कुकर्म किया। इसके बाद गला दबाकर हत्या की। फिर कुएं में शव फेंककर फरार हो गया।घर का इकलौता बेटा था राजनराजन, चार बहनों में से अकेला भाई था। पिता मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं। राजन 6वीं छात्र था। बेटे की मौत के बाद माता पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।आरोपी पहले भी कर चुका है घटनाबताया जा रहा है कि आरोपी इसके पहले साल 2017 में भी नाबालिग के साथ छेड़छाड़ किया था। उस समय वह जेल में गया था। गांव में कई बार ऐसी हरकरतों को अंजाम दे चुका है, लेकिन कोई कुछ नहीं करता था।

Posted By: Inextlive