चौरीचौरा के भाजपा विधायक सरवन निषाद के समर्थक को जेल से ही धमकी भरा फोन आया था. यह फोन जेल में बंद धर्मवीर यादव ने ही किया था इसकी पुष्टि हो चुकी है. पुलिस अब विधि विज्ञान प्रयोगशाला में आवाज के नमूने की जांच के लिए न्यायालय से अनुमति लेगी. इसके बाद ही इसकी वैज्ञानिक पुष्टि हो जाएगी. विधायक के करीबी के पास फोन आने के बाद धर्मवीर यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो चुका है. जेल में उसे उच्च सुरक्षा बैरक में रखा गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो) मुकदमे की विवेचना कर रहे चौरी चौरा थाने के विवेचक वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश बहादुर ङ्क्षसह ने मंगलवार को जिला जेल की उच्च सुरक्षा बैरक में रखे गए देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मवीर यादव से घटना के संबंध में पूछताछ की है। शुरुआती पूछताछ और जांच में इस बात की पुष्टि हो गई कि धर्मवीर ने ही जेल से फोन किया था। अब पुलिस जल्द वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाकर मामले का पर्दाफाश करने में जुटी है। जेल से फोन आने की पुष्टि होने के बाद जेल प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक की जांच में यही सामने आया है कि जेल में बंद धर्मवीर ने ही धमकी भरा फोन किया था। जल्द ही न्यायालय से अनुमति लेकर आवाज के नमूने को जांच के लिए भेज दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive