एमएमएमयूटी में गुरुवार को संस्थान के रूप में 60 साल और यूनिवर्सिटी के 9 साल पूरे होने पर डायमंड जुबिली और स्थापना दिवस समारोह ऑर्गनाइज किया गया. कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सिविल इंजीनियरिंग के 1986 बैच के स्टूडेंट और एनईआर के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ई. डीके और स्पेशल गेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 1990 बैच के स्टूडेंट डॉ. जितेंद्र मोहन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोफोर्ज इंडिया मौजूद रहे. समारोह की अध्यक्षता वीसी प्रो. जेपी पांडेय ने की.


गोरखपुर (ब्यूरो)।चीफ गेस्ट ई। डीके सिंह ने कहा कि सफलता के लिए अनुशासन बहुत आवश्यक है। छात्र जीवन में अनुशासन से बहुत सारी छोटी-छोटी समस्याओं से बचा जा सकता है। स्पेशल गेस्ट डॉ। जितेंद्र मोहन ने कहा कि भविष्य का समय टेक्नोलॉजी का है, सभी समस्याओं के निदान में टेक्नोलॉजी की भूमिका होगी। उन्होंने भावी इंजीनियर्स से कहा कि वे खुद को कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में होने वाले वाले बदलावों से अपडेट रखें। शॉर्टकट से बचें स्टूडेंट्सवीसी प्रो। जेपी पांडेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आज की पीढ़ी में निस्संदेह प्रतिभा है, पर उन्हें शॉर्टकट से बचना चाहिए। कई बार बच्चों को लगता है कि शॉर्टकट से उनको फायदा हो जाएगा मगर वास्तविकता यह है कि भविष्य में यह प्रवृत्ति नुकसानदेह होती है। प्रो। वीके द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि हर्ष उपाध्याय और स्वाति श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।


स्टूडेंट इलेवन ने जीता मैच

दोपहर में वीसी इलेवन और स्टूडेंट इलेवन में क्रिकंट मैच खेला गया। वीसी इलेवन ने 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 66 रन बनाए। जवाब में स्टूडेंट इलेवन ने 9वें ओवर में दो विकेट खोकर 67 रन बनाये और मैच जीत लिया। वीसी ने विनर टीम को ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दी।

Posted By: Inextlive