मदन मोहन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 24 घंटे तक चलने वाले हैकाथॉन की शुरुआत शनिवार को हुई. इसमें पूरे देश से कुल 30 टीमें पार्टिसिपेट कर रही हैं जिनका सेलेक्शन 300 रजिस्टर्ड टीमों के दिए गए एब्स्ट्रैक्ट प्रपोजल के बेस पर हुआ.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कार्यक्रम की शुरुआत हैकफेस्ट चेयरमैन प्रो। एसके सोनी ने स्टूडेंट्स और गेस्ट्स को संबोधित करते हुए किया। फस्र्ट प्राइज 21,000 रुपएप्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर डॉ। प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सॉफ्टवेयर कोडिंग की हैकाथॉन 24 घंटे तक चलेगी। पार्टिसिपेंट्स के प्रोजेक्ट का इवैल्यूएशन आईआईटी और एनआईटी से आए सब्जेक्ट स्पेशियालिस्ट्स करेंगे। इसमें फस्र्ट प्राइज 21,000 रुपए, सेकेंड प्राइज 10,000 रूपए और थर्ड प्राइज 6,500 है। इसके अलावा पार्टिसिपेंट्स के लिए और भी कई तरह के गिफ्ट्स हैं। चुनौतियों से आगे की सोच
चीफ गेस्ट एयर कमोडोर मनीष सहदेव ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए बताया कि हम एयरफोर्स में हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि पायलट की सोच कॉकपिट में आने वाली चुनौतियों से आगे तक होनी चाहिए। इसी तरह आप सभी को अपनी सोच कठिनाइयों से आगे रखनी चाहिए, जिससे कि आप समाज की समस्याओं का समुचित तकनीकी समाधान प्रदान कर सकें। स्पेशल गेस्ट एचयूआरएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वीके दीक्षित ने स्टूडेंट्स को चुनातियों से आगे तक सोचने की प्रेरणा दी।टॉप 30 में एमएमएमयूटी


वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने पार्टिसिपेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट करके एक कदम आगे सोचा है। उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि एमएमएमयूटी देश के उन चुनिंदा 30 यूनिवर्सिटीज में से एक है जिसे भारत सरकार ने 'चिप टू मैन्यूफैक्चरिंग स्पेशल सेंटरÓ के रूप में चुना गया है। कार्यक्रम के अंत में कोऑर्डिनेटर डॉ। राजन मिश्रा ने सभी गेस्ट्स का आभार व्यक्त किया।

Posted By: Inextlive