संभावित थर्ड वेव को लेकर गोरखपुर कितना तैयार है? यदि थर्ड वेव आई तो कोविड हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट कर उनका ट्रीटमेंट कैसे किया जाएगा. इन तमाम बारिकियों की जानकारी के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट मॉकड्रिल करेगा. इसमें चाइल्ड स्पेशलिस्ट स्टाफ नर्स पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट इसके जरिए यह परख सकेंगे कि किस प्रकार से बच्चों के परिजन और बच्चों का इलाज किया जा रहा है. स्टाफ की तैयारियों को परखकर इसकी रिपोर्ट बनाई जाएगी और जरूरत के मुताबिक इसमें सुधार किया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एडिशनल सीएमओ डॉ। एके प्रसाद ने बताया कि 24 सितंबर को एक जिला स्तर और चार सीएचसी पर संभावित थर्ड वेव को लेकर मॉकड्रिल ऑर्गनाइज की जाएगी। सुबह 11 बजे से होने वाली इस ड्रिल के लिए पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इस दौरान 2 से 12 वर्ष और 12-18 वर्ष तक के बच्चों के एडमिट किए जाने के प्रॉसेस और एंबुलेंस से बच्चे के आने के बाद उसे किस प्रकार से आरक्षित बेड पर ट्रीट किया जा रहा है। यह सब देखा जाएगा। इसके साथ ही बच्चों को ऑक्सीजन की कमी होने पर उन्हें कैसे वेंटीलेटर पर रखा जा रहा है और ऑक्सीजन दी जा रही है। इसके साथ में चलने वाली दवाइयों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जाएगी। इन कोविड हॉस्पिटल में परखेंगे ट्रीटमेंट हॉस्पिटल - लेवल - बेड - बच्चों के लिए रिजर्व बेड


बेड टीबी हास्पिटल- लेवल टू - 100 - 40 सीएचसी चौरीचौरा- लेवन वन प्लस - 50 - 10 होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज - लेवल वन प्लस - 100 - 10सीएचसी हरनही - लेवल वन प्लस - 50 - 10सीएचसी कैंपियरगंज - लेवल वन प्लस - 60 - 10

हास्पिटल - बेड - क्षमता (एलएमपी) - श्रोत - क्रियाशीलता 100 बेड टीबी हास्पिटल - 100 - 400 - स्टेट बजट - फंक्शनल जिला अस्पताल - 100 - 960 - सीएसआर - फंक्शनल जिला अस्पताल - 205 - 1000 - पीएम केयर - प्लांट आ गया है, दो दिन बाद फंक्शन में आ जाएगा।जिला महिला अस्पताल - 200 - 1000 - पीएम केयर - फंक्शनल सीएचसी चौरीचौरा - 50 - 500 - सुगर इंडस्ट्री - फंक्शनल सीएचसी हरनही - 50 - 300 - सीएसआर - फंक्शनल सीएसची सहजनवां - 50 - 333 - एमएलएलएडी- प्लांट नहीं आया है। सीएचसी कैंपियरगंज - 40 - 300 - सीएसआर - फंक्शनल होमियोपैथी मेडिकल कालेज - 200 - 600 - सीएसआर - फंक्शनलमहायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी - 200 - 600 - सीएसआर - फंक्शनल बीआरडी मेडिकल कालेज - 1750 - 1000 - पीएम केयर -1 - फंक्शनल सीएचसी चारगावां - 30 - 250 - सीएसआर - फंक्शनल सीएचसी पिपरौली - 30 - 500 - आईजीएल - प्लांट नहीं आया है। 30 सितंबर तक आएगा।सीएचसी बांसगांव - 30 - 166 - सीएसआर - फंक्शनल एम्स - 100 - 400 - सीएसआर - फंक्शनल

बीआरडी मेडिकल कालेज - 1750 - 2000 - पीएम केयर टू - फंक्शनल
सीएचसी गोला - 30 - 11 - सीएसआर - प्लांट आ गया है। लेकिन इलेक्ट्रिसिटी वर्क और जनरेटर की सुविधा नहीं है थर्ड वेव के लिए तैयारियां फैक्ट फीगर बीआरडी मेडिकल कॉलेज - 500 बेड गुरु गोरखनाथ यूनिवर्सिटी - 200 बेड गर्वनमेंट होम्योपैथी कॉलेज - 200 बेड एम्स में - 200 बेड टीबी हास्पिटल में - 100 बेडसीएचसी हरनही में - 50 बेडसीएचसी चौरीचौरा में - 50 बेड बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पीडिया डिपार्टमेंट आइसोलेशन वार्ड - 50 बेडएचडीयू - 30 बेड पीआईसीयू - 20 बेड टाईएज - 20 बेड संभावित थर्ड वेव को लेकर तैयारियां हमारी तरफ से मुकम्मल हैं। इन्हीं तैयारियों को परखने के लिए जिला स्तरीय हॉस्पिटल और चार सीएचसी पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है। जो ट्रेनिंग दी गई है। उस पर डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ कितना खरे उतरते हैैं, इसकी रिपोर्ट तैयार कर सुधार किया जाएगा।डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ गोरखपुर gorakhpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive