मियां साहब इस्लामियां इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय सीरत-उन-नबी जलसा एवं दीनी तालीमी नुमाइश का आगाज सोमवार को हुआ. गोरखपुर यूनिवर्सिटी के विधि विभाग के प्रोफेसर अहमद नसीम ने दीनी नुमाइश का इनॉगरेशन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीनी नुमाइश अपनी तारीख जानने का एक अहम जरिया है. इस तरह के आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पूरे संसार के लिए आदर्श हैं। उनकी शिक्षाओं को अगर हम अपने आचरण में समा लें तो यह दुनिया जन्नत सी हो जाएगी। ऐसे नुमाइश से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि तरक्की का रास्ता शिक्षा से होकर गुजरता है, इसलिए सभी लोग बच्चों की शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दें। पोस्टर के जरिए बताए हुकूक
दीनी (धार्मिक) व दुनियावी दोनों तरह की तालीम बच्चों को दिलाएं। नुमाइश में इस्लाम का इतिहास, मुकद्दस मकामात (धार्मिक स्थल), हस्तलिखित कुरआन की प्रतियां आकर्षण का केंद्र थे। इसके अलावा तमाम बैनरों, पोस्टरों के जरिये इस्लामी शिक्षा, महिलाओं, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के हुकूक बताए गए। इसके अलावा पैगंबर मोहम्मद साहब की जिंदगी को दर्शाने के साथ इस्लाम से जुड़ी अहम जगहों को दिखाया गया है। इस्लाम में स्त्रियों के अधिकार के साथ मुस्लिम पर्सनल लॉ में बताए अनुच्छेदों को भी पेश किया गया है। इससे पहले सुबह आठ बजे कलाम पाक की तिलावत (पाठ) से जलसे की शुरुआत हुई। स्कूल, मदरसा और मकतब के स्टूडेंट्स के बीच किरात व क्विज का मुकाबला हुआ, जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल जफर अहमद खां, प्रबंधक महबूब सईद हारिस, हाफिज असदउल्लाह, हाफिज रफीउल्लाह बेग, ओवैस सिद्दीकी, मुख्तार अहमद, प्रमोद श्रीवास्तव, रिजवानुल हक, अहसन जमाल, दानिश अहमद खान, तारिक अब्बासी, मोहम्मद रेहान, शाहिद नबी आदि मौजूद रहे। यह रहे विजेता जूनियर स्कूल ग्रुप में फस्र्ट - मोहम्मद लतीफसेकेंड - हुजैफा अंसारीथर्ड - मोहम्मद इस्लाममकतब-मदरसा प्राइमरी ग्रुप फस्र्ट - अब्दुल हन्नानसेकेंड - मोहम्मद उस्मानथर्ड - मोहम्मद फरहान - तृतीय जूनियर ग्रुप फस्र्ट - मोहम्मद मुदस्सीरसेकेंड - मोहम्मद हुजैफाथर्ड - मोहम्मद अलवियान

Posted By: Inextlive