- चिलुआताल एरिया के बरगदवां चौराहे के पास हुई घटना

- परिचित की कार से पीपीगंज जा रहे थे मोहम्मद इश्तियाक

GORAKHPUR: कार सवार मामा-भांजे को झांसा देकर बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए नकदी और रिवॉल्वर का लाइसेंस उड़ा दिया। गुलरिहा के बनकटी, इटहिया निवासी मोहम्मद इश्तियाक को पीपीगंज थाना पर कोई काम था। इसलिए शनिवार को वह अपने परिचित की कार से भांजे नूर आलम संग पीपीगंज जा रहे थे। बरगदवां चौराहे पर पहुंचे। भीड़ होने से कार की स्पीड स्लो हो गई। तभी कोई चीज उनके कार के पिछले शीशे पर जा टकराई। शीशा टूटने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। उनके भांजे नूर आलम कार से उतरकर शीशा देखने चले गए। उसी दौरान पहुंचे एक युवक ने बताया कि आगे के पहिए से हवा निकल रही है। पहिया चेक करने के लिए ड्राइवर भी उतर गया। इसी बीच मौका देखकर उचक्कों आगे की सीट पर रखा बैग उड़ा दिया। हवा निकलने और शीशा टूटने में उलझे इश्तियाक और उनके भांजे जब तक कुछ समझ पाते। तब तक उचक्के फरार हो चुके थे। इश्तियाक की समझ में आ गया उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इश्तियाक ने बताया कि बैग में एक लाख 30 हजार रुपए थे। उसी में उनकी रिवाल्वर का लाइसेंस भी रखा हुआ था। टप्पेबाजी की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है।

Posted By: Inextlive