वाया बिहार बंगाल की खाड़ी से होते हुए गोरखपुर जिले में मंगलवार देर मानसून पहुंच गया. गोरखपुर में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 109 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई. हालांकि तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव भी हो गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। मौसम विशेषज्ञों ने दावा किया था कि 27, 28 या 29 जून तक मानसून गोरखपुर में दस्तक देगा। वेदर एक्सपर्ट जय प्रकाश गुप्ता ने बताया, गोरखपुर में मानसून ने दस्तक दे दी है। 27 जून को अच्छी बारिश की संभावना थी। 27 को बादल आसमान पर छाए रहे। वहीं, 28 की रात बारिश होने से लोगों को राहत मिली। सामान्य तौर पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से मानसून की बारिश होती है। इस बार भी ऋबंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र बिहार होते हुए गोरखपुर पहुंच गया। गुप्ता ने बताया, 14 से 15 दिन पहले मानसून का आगमन होना था, लेकिन काफी लेट हुआ। 2 जुलाई से होगी झमाझम बारिश


गुप्ता ने बताया, मौसम ऐसा बने रहने की संभावना है। दो जुलाई के बाद गोरखपुर के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। बीते वर्षों में कब-कब आया मानसून वर्ष तिथि 2022 29 जून 2021 17 जून

2020 19 जून 2019 23 जून 2018 27 जून

Posted By: Inextlive