वन फैमिली वन आइडेंटिटी स्कीम के तहत लोगों को परिवार पहचान नंबर लेना है. सभी परिवारों को 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाना है. राशन कार्डधारकों का पहचान नंबर कार्ड पर दर्ज नंबर ही होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।राज्य सरकार परिवार के एक सदस्य को आवश्यक रूप से रोजगार देने और अन्य योजनाओं के लाभ के लिए परिवार पहचान नंबर दे रही है। फैमिली कार्ड के लिए सबसे अधिक आवेदन बड़हलगंज ब्लॉक के स्वीकार हुए हैं। जबकि कार्ड के लिए सर्वाधिक आवेदन चरगांवा ब्लॉक से किए गए हैं। घर बैठे ऐसे करें आवेदन पहचान नंबर लेने के लिए घर बैठे familyid.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आएगा। इसके बाद ब्यौरा भरते जाएं। किसी तरह का कोई दस्तावेज अपलोड नहीं करना है। साफ्टवेयर पते संबंधी डाटा आधार कार्ड से लिंक करता है। अगर आप खुद ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते तो नजदीकी सुविधा केंद्र से मदद ले सकते हैं। आवेदन के बाद सत्यापन होगा। इसके बाद परिवार का यूनिक नंबर मिल जाएगा। गलतियों पर कैंसिल हो रहे आधे से ज्यादा अप्लीकेशन
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नीरज श्रीवास्तव के अनुसार गलत ब्योरा भरने और सही जानकारी न देने पर 60 परसेंट आवेदन अस्वीकृत हो रहे हैं। सत्यापन के समय जानकारी मिली कि छोटे बच्चों का ब्यौरा नहीं दिया गया, जबकि वह भी परिवार के सदस्य हैं। इन्हीं गलतियों के कारण आवेदन अस्वीकृत हुए हैं। 2000 कुल आए आवेदन 555 आवेदकों के बने फैमिली कार्ड


ब्लॉक आवेदन स्वीकृत अस्वीकृत बांसगांव 46 32 11बड़हलगंज 71 64 06बेलघाट 66 21 34भटहट 77 05 63ब्रह्मपुर 58 23 35कैंपियरगंज 76 12 60चरगांवा 106 45 61गगहां 96 37 56जंगल कौडिय़ा 85 07 75कौड़ीराम 46 24 09

खजनी 76 24 47खोराबार 52 14 38पाली 81 13 60पिपराइच 66 14 50पिपरौली 60 16 33सरदारनगर 57 18 36सहजनवां 51 26 24ऊरवां 104 35 55

Posted By: Inextlive