अब तक क्राइम की घटनाओं की कहानी ही सुनने को मिलती आई हैं. कहानी के जरिए हमें पता चलता था कि किस तरह क्राइम की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस ने कैसे उस पूरे केस को इंवेस्टिगेट कर उसके रहस्य से पर्दा उठाया लेकिन अब आपको उसका फीचराइज रूप देखने को मिलेगा. गोरखपुर पुलिस एक नई पहल करने जा रही है. गोरखपुर में मर्डर लूट ऑनर किलिंग किडनैप जैसी वो घटनाएं जिसका पुलिस ने जांच पड़ताल और कड़ी मेहनत कर खुलासा किया है. उस पर शॉर्ट फिल्म यानी डाक्यूमेंट्री बनेगी. क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर गोरखपुर पुलिस बहुत जल्द ये पहल करने जा रही है. यूट्यूब पर पुलिस का चैनल होगा.


गोरखपुर (अनुराग पांडेय).अभी तक यूपी के किसी भी शहर में ऐसी पहल नहीं की गई है। पहली बार गोरखपुर में हार्डकोर क्राइम के मामलों पर डॉक्यूमेंट्री बनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है, इससे पुलिस के हार्ड वर्क को दिखाया जाएगा। खासतौर पर किस तरह पुलिस जान हथेली पर रखकर बदमाशों का सामना करती है। एक घटना को खोलने में पुलिस को कितनी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं, क्रिमिनल्स कहां तक सोचते हैं, उनके क्राइम करने का तरीका क्या-क्या हो सकता है, यह सब उस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया जाएगा। कहीं ना कहीं इससे पब्लिक का विश्वास पुलिस के प्रति और बढ़ेगा। एक से डेढ़ घंटे की बनेगी डॉक्यूमेंट्री
गोरखपुर पुलिस जो डॉक्यूमेंट्री बनाएगी, वो करीब एक से डेढ़ घंटे की होगी। गोरखपुर में जो भी बड़े क्राइम हुए हैं, उसकी फाइल एक बार फिर खोली जाएगी। उस फाइल को पढ़कर अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद उस पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जाएगी। यूट्यूब पर अपराध से जुड़ी कहानियां गोरखपुर पुलिस यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाएगी, जिस तरह क्राइम पेट्रोल में रोचक अपराध की रोचक कहानियों को लोग देखते हैं। उसी तरह गोरखपुर पुलिस के यूट्यूब चैनल पर कहीं से भी अपराध से जुड़ी कहानियां लोग देख सकेंगे। एक्टिंग करते दिखेंगे पुलिसकर्मी


डॉक्यूमेंट्री में गोरखपुर के कुछ पुलिस जवान भी एक्टिंग करते दिखेंगे। डॉक्यूूमेंट्री में ओरिजनालिटी डालने के लिए उस घटना के खुलासे से जुड़े पुलिस कर्मियों को भी डॉक्यूमेंट्री से जोड़ा जाएगा। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि कोई भी सीन क्रिएट करते समय एक्टिंग कर रहे पुलिस कर्मी को बहुत अधिक समझाना नहीं पड़ेगा। डॉक्यूमेंट्री में घटना से जुड़े फुटेेज जैसे जब घटना हुई उस स्पॉट पर पुलिस पहुंची। वहां पर बनाए गए वीडियो को भी इसमे शेयर किया जाएगा। वहीं, सीसीटीवी से हुए खुलासे का वीडियो भी यूज किया जाएगा। गोरखपुर में हम लोग एक नई पहल करने जा रहे हैं। यहां पर हुए हार्ड क्राइम पर डॉक्यूमेंट्री बनाने की बात चल रही है। इसके लिए गोरखपुर पुलिस यू-ट्यूब पर अपना चैनल बनाएगी, जिसपर गोरखपुर के हार्ड क्राइम पर आधारित डॉक्यूमेंट्री डाली जाएगी, जिसे लोग घर बैठे देख सकेंगे।- अखिल कुमार, एडीजी जोन

Posted By: Inextlive