- कुआनो नदी पर पक्का पुल निर्माण के लिए सातवें दिन जल सत्याग्रह जारी

URUVA BAZAR/DHURIYAPAR: कुआनो नदी के बनकटा घाट पर पक्का पुल निर्माण के लिए चल रहे जल सत्याग्रह के सातवें दिन बांसगांव के भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने आंदोलन का समर्थन किया। उरुवा में आयोजित एक समारोह में सांसद ने पुल निर्माण के लिए अनशन पर बैठे बनकटा घाट पुल बनाओ संघर्ष समित के अध्यक्ष विंध्याचल आजाद का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन को आजाद के जान की चिंता नहीं है। प्रशासन आंदोलनकारियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। वे उनके साथ हैं।

नहीं आए डीएम, नहीं टूटा अनशन

पिछले सात दिन से अनशन पर बैठे विंध्याचल आजाद की शनिवार को पीएचसी की टीम ने स्वास्थ्य जांच की थी। आंत में सूजन पाया गया था। वजन भी कम होना बताया गया। इसके बाद उनकी चिंता करते हुए आंदोलन का समर्थन कर रहे लोगों ने रोड जाम कर दिया। वहां पहुंचे एसडीएम ने डीएम से बात कराई। डीएम ने वादा किया कि वे रविवार को अनशनकारी से उनकी मांग की बाबत बात करेंगे लेकिन शनिवार रात तक डीएम नहीं पहुंचे। अनशन से बिगड़ती हालत पर आजाद के शुभचिंतकों ने उनसे अनशन तोड़ने को कहा लेकिन वे अडिग रहे। उन्होंने कहा कि जब तक पुल निर्माण के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जाता, वे मर जाएंगे लेकिन अनशन नहीं तोड़ेंगे। आजाद के आंदोलन का भाजपा नेता विजय कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ला, अभितोष गिरी ने समर्थन किया।

Posted By: Inextlive