शादी के बाद भी अपने हुनर को मुकाम देने का ख्वाब पूरा करने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म बरसों से जिन सपनों को देख रखा था उसे पूरा करने और जिंदगी की उलझनों के बीच अपने लिए वक्त निकालकर सपनों की उड़ान भरने का जब गोरखपुर की फीमेल्स को मौका मिला तो उन्होंने जिंदगी के इन खास लम्हों को यादगार बना दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिसेज नेचुरल ब्यूटी कॉन्टेस्ट सीजन-4 के पहले ऑडिशन राउंड का। शनिवार को रंगरेजा रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल में ऑर्गनाइज इस इवेंट में फीमेल्स ने अपने अंदर छिपे टैलेंट को बाहर निकाला और खुद को बेस्ट प्रूफ करने के लिए ऑडिशन दिया।रैंप पर दिखा मिसेज का जलवा


दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इस खास इवेंट में शादीशुदा फीमेल्स अपनी रोजमर्रा की लाइफ से निकलकर अपने ख्वाब पूरा करने बाहर निकलीं। फीमेल्स ने जहां रैंप पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा, वहीं सिंगिंग, डांस और मिमिक्री जैसे टैलेंट के जरिए जजेज को तरीफ करने पर मजबूर कर दिया। हालांकि लिमिटेड सीट्स होने की वजह से बेस्ट परफॉर्म करने वाली फीमेल्स को नेक्स्ट राउंड के लिए चुना गया है, जिनका फाइनल ऑडिशन रविवार को होगा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट गोरखपुर के सम्पादकीय प्रभारी शिशिर मिश्र ने पार्टिसिपेंट्स का उत्साहवर्धन किया। प्रोग्राम में पहुंचीं एमएनबी सीजन-3 की ------ अनामिका यादव का दैनिक जागरण आईनेक्स्ट परिवार की ओर से वेलकम किया गया। आज चुने जाएंगे फाइनलिस्ट

मिसेज नेचुरल ब्यूटी इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाली फीमेल्स ने ऑडिशन में पार्टिसिपेट किया। पहले उनका इंटरव्यू लिया गया, इसके बाद टैलेंट हंट में उन्होंने जजेज के सामने अपना हुनर दिखाया। नेक्स्ट राउंड में डांस, सिंगिंग और मिमिक्री कराई गई। 'मेरी आखा का यो काजलÓ, 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्तÓ, 'नच ले नच ले मेरे यार तू नच लेÓ, जैसे गानों पर अपनी परफॉर्मेंस दी। यह हैं ज्यूरी मेंबर्स दीक्षा प्रवीन और कल्पना शाही हमारे पार्टनरप्रेजेंटेंड बाई - गोदरेज नंबर 1ज्वेलरी पार्टनर - सेनको गोल्ड एंड डायमंड्सएथनिक पार्टनर - आंगनगिफ्ट पार्टनर - एफएनएसवेन्यू पार्टनर - रंगरेजा रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉलहाईलाइट्स डेट ऑफ फाइनल ऑडिशन - 18 दिसंबर 2022 टाइम - सुबह 11 से शाम 5 बजे तक

Posted By: Inextlive