GORAKHPUR :रेसलिंग के बाद फुटबाल में भी गोरखपुराइट्स ने धूम मचा दी है. इंडियन रेसलिंग टीम जहां सिटी के चन्द्रविजय सिंह की देखरेख में प्रैक्टिस कर रही है वहीं यूपी की फुटबाल टीम एक गोरखपुराइट की अगुवाई में अपना टैलेंट दिखाएगी. दिल्ली में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में यूपी टीम पार्टिसिपेट कर रही है. टीम का सेलेक्शन कोचिंग कैंप की परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया और कमान सिटी के मुकेश कुमार सिंह को दी गई. चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने वाली टीम को दो ग्रुप में रखा गया है.


31 को होगी जम्मू-कश्मीर से भिड़ंत
यूपी फुटबाल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मो। शमसुद्दीन ने बताया कि 68वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए यूपी फुटबाल टीम सेलेक्ट कर ली गई है। टीम की कप्तानी गोरखपुर के मुकेश कुमार सिंह करेंगे और मैनेजर गाजीपुर के मेराज खां होंगे। टीम में लखनऊ के सुजात अली, हरेंद्र कुमार सिंह, वाराणसी के वीरेंद्र यादव, सतीश पटेल, सुरेश पटेल, रुस्तम पाल, सुनील थापा, सुनील पटेल, आमिर खां, फैजाबाद के एम जीशान, बरेली के अमरदीप गुप्ता, मो। हुसैन, सुमित दूबे, कानपुर के विवेक सिंह खेड़ा, मो। साबिर, गोरखपुर के खालिद रजा, मुकेश कुमार सिंह, बस्ती के विवेक प्रताप सिंह, आगरा के सुहाश नंदा और इलाहाबाद के शाहबाज अहमद शामिल हैं। यूपी का मुकाबला 31 जनवरी को जम्मू-कश्मीर से, 2 फरवरी को हिमाचल प्रदेश और 4 फरवरी को पंजाब से होगा। ग्रुप ए में हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और चंडीगढ़ है जबकि ग्रुप बी में यूपी, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर है। दोनों ग्रुप की विनर टीम वेस्ट बंगाल में 24 फरवरी से 9 मार्च के बीच दम दिखाएगी।

Posted By: Inextlive