मेयर से लेकर नगर आयुक्त तक नालों का निरीक्षण कर रहे हैं. देवरिया रोड पर नाला निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने दावा किया कि जलभराव के प्रभावित 15 मोहल्लों का पानी संपवेल से निकाल कर तुर्रा नाला में गिराया जाएगा. नगर आयुक्त ने सीएंडडीएस की ओर से बनाए जा रहे संपवेल और नाला निर्माण का निरीक्षण किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएंडडीएस के रेजिडेंट इंजीनियर एके सिंह और ओपी यादव ने बताया कि 28 जून तक संपवेल का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके द्वारा जलभराव प्रभावित स्वर्ण सीटी, गैस एजेन्सी रोड, खाले टोला, कमलेशपुरम समेत 15 मोहल्लों का पानी खींचकर पाइप के रास्ते मेन नाले में गिराया जाएगा। इंजीनियरिंग कालेज के आगे पुलिस स्टेशन के पास संपवेल के पाइप मे बैंड के बजाय स्लोप देकर जोडऩे के लिए चीफ इंजीनियर की ओर से नक्शा के माध्यम से समझाया गया। खोराबार क्षेत्र में बनसप्ती माता मंदिदर से पहले पेट्रोल पंप के सामने सीएंडडीएस द्वारा डाले गए 1500 मीटर पाइप का निरीक्षण किया गया। पाइप के पास कचरा रोकने के लिए जाली भी लगाई जाएगी। नगर आयुक्त ने रामनगर कडज़हां में तुर्रा नाले पर बनवाए जा रहे पुलिया का निरीक्षण किया। ठेकेदाार ने बताया कि सप्ताह भर के अंदर निर्माण पूरा हो जाएगा।


मेयर सीताराम जायसवाल और विधायक महेंद्र पाल ने किया नाले का निरीक्षण

हरसेवकपुर (नंबर 2)जलभराव वाले ग्रामीण क्षेत्रों के जल निकासी के लिए मेयर सीताराम जायसवाल ने विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह के साथ निरीक्षण किया। मेयर ने दहला, लाला की छावनी, नरिया टोला आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर खामियों को दूर करने का निर्देश दिया। मेयर ने उक्त स्थानों पर कच्चा नाला खुदाई करके जल निकासी कराने की व्यवस्था करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, चीफ इंजीनियर सुरेश चंद्र, पार्षद संतराज शर्मा, पार्षद अनिल सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष संत गुलाब यादव, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive