GORAKHPUR : आखिरकार म्यूनिसिपल कमिश्नर को भी जीएमसी में हो रही सामान आपूर्ति में घालमेल नजर आने लगा है. तभी तो उन्होंने कोटेशन और फुटकर में होने वाली खरीदारी पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अफसरों को दो दिन में जरूरी सामान की सूची भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं.


पार्षद करते थे विरोधजीएमसी में सबसे ज्यादा जलकल के पाइप और ट्यूबवेल मरम्मत कासामान कोटेशन के जरिए मंगाया जाता है, इसके अलावा पथ प्रकाश का सामान भी फुटकर मंगाया जाता है जिसका पार्षद विरोध करते रहे हैं। अब इन डिपार्टमेंट के अफसरों को म्यूनिसिपल कमिश्नर ने टेंडर के जरिए सामान मंगाने का आदेश दिया है। पथ प्रकाश के एक जेई का कहना है कि दो दिन में लगभग 1 करोड़ रुपए के सामान की लिस्ट तैयार कर ली जाएगी। स्टोर में सामान की कमी न हो, इसके लिए कोटेशन पर रोक लगा दी गई है। जल्द ही टेंडर निकालकर सामान की आपूर्ति करा दी जाएगी।राजेश कुमार त्यागी, म्यूनिसिपल कमिश्नर

Posted By: Inextlive