गीडा में सराफ व्यापारियों के पुत्रों की सड़क हादसे में मौत के बाद भी नगर निगम सोता रहा. हादसा हो गया लेकिन इसका कारण बने जानलेवा एनक्रोचमेंट के खिलाफ नगर निगम ने कोई एक्शन नहीं लिया. इसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में खबर पब्लिश होने के बाद जिम्मेदार हरकत में आए हैं और उन्होंने सख्ती शुरू कर दी है. सड़क किनारे गिट्टी मोरंग बालू डंप करने वालों पर भारी जुर्माना और कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही कॉलोनियों की सड़कों पर भी सामान डंप करने वालों को भी इसमें शामिल किया गया है. सड़क पर ठेला खोमचा लगाकर अतिक्रमण वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. नगर निगम के प्रवर्तन दल ने आदेश पर अमल भी शुरू कर दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).बालू और गिट्टी जैसे सामानों को सड़क पर फैलाकर सड़क एनक्रोच कर अपनी दुकान चलाने वालों को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रियल्टी चेक किया। 12 जुलाई के अंक में 'सिस्टम ही लापरवाह, सड़कों पर लगे जानलेवा डंपÓ हेडिंग से खबर पब्लिश की गई। इसके बाद जिम्मेदारों की आंखें खुली और नगर निगम के जिम्मेदारों ने सड़क पर एनक्रोचमेंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित कर दिया है। गिट्टी, मोरंग वाली दुकानों को हिदायतनगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सड़क किनारे मोरंग, गिट्टी के दुकानदारों को हिदायत दी है कि वे डंप सामान को तत्काल हटवा लें। अन्यथा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी और भारी जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही सड़क किनारे किसी भी तरह के अतिक्रमण न होने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं। सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाया
नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर से एमपी पॉलिटेक्निक रोड होते हुए राजेंद्र नगर होकर बरगदवा से महेसरा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने सड़क किनारे ठेले, खोमचों को हटवाया और दोबारा न लगाने की चेतावनी दी। साथ ही कई के सामान भी जब्त किए। सोमवार और मंगलवार को भी टीम ने सड़क किनारे सामान रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।


ये हंै जुर्माने का प्रावधानमलबा, ईंट, सीमेंट, बालू रखने पर 5 हजार बिना स्वीकृति के रोड-डिवाइडर काटने पर 1 हजार रुपयेसड़कों को सामग्री रखने और गंदगी फैलाने पर 10 हजारदुकानदारों या व्यवसायियों के सड़क पर कब्जा करने पर 2500सड़क किनारे वाहन धुलाई करने पर 1 हजारसड़क किनारे टेंट लगाने, गंदगी फैलाने पर 5 हजारआम रास्ते पर भोजनालय या ढाबा चलाने पर 1 हजार सड़क पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। जो लोग सड़क को कब्जा कर आवागमन में बाधा पहुंचा रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। - अविनाश सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive