- नगर निगम टीम अलग-अलग एरिया में कर रही डेली इंस्पेक्शन

- इंस्पेक्शन में लापरवाही मिलने पर दो कर्मचारी को किया बर्खास्त

GORAKHPUR: नगर निगम टीम बनाकर अलग-अलग एरिया में लगातार इंस्पेक्शन कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को इंजीनियरिंग कालेज में इंस्पेक्शन के दौरान काफी गंदगी पाई गई। जिसपर सफाई सुपरवाईजर मो। मुस्तफा को बुलाकर तत्काल साफ-सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड नम्बर 2 सेमरा में बीट पर काफी गंदगी मिली ऐसा लग रहा था कि महीनों से साफ-सफाई नहीं हुई है। इस बीट पर सीएलसी के दो इम्प्लाई गुड्डू और जितेन्द्र को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया। सम्बन्धित सफाई सुपरवाईजर मोहम्मद शाहिद को चेतावनी दी गई कि तत्काल पूरे वार्ड की साफ-सफाई कराएं।

जगह-जगह हुई नाला सफाई

नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे नाला सफाई अभियान में मंगलवार को कटनिया रेगूलेटर, हांसूपुर, रामलीला मैदान रोड पर नाला सफाई रेगूलेटर नंबर 2, डोमिनगढ़ रेगूलेटर नंबर 6 तथा 8, कृष्णापुरम्, चरगांवा, फुलवरिया एवं विशेष सफाई अभियान झरना टोला, मोहद्दीपुर, मियां बाजार, नरसिंहपुर, जिलाधिकारी आवास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास, मण्डलायुक्त आवास, झुगिंया गेट, मानबेला, भाउदेवरस चरगांवा, मिर्जापुर, डोमिनगढ़, राप्तीनगर, रेल विहार के पास, अशरफ कालोनी, रसूलपुर के पास आदि के नालो की सफाई का कार्य कराया गया। नाला सफाई के साथ-साथ तत्काल सिल्ट का भी निस्तारण कराया जा रहा है।

यहां हुई फागिंग

महानगर में नियमित रूप से सेनेटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। रात्रिकालीन सेनेटाईजेशन सिविल लाईन, जाफरा बाजार, मानस विहार कालोनी, जंगल सालिकग्राम, विकास नगर आदि स्थलों पर सेनेटाइजेशन कराया गया। रात्रिकालीन फागिंग का कार्य गिरधरगंज, महादेव झारखण्डी टुकड़ा नंबर 2, इलाहीबाग, तिवारीपुर, जिलाधिकारी आवास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास, मण्डलायुक्त के आवास पर, जंगल सालिकग्राम, शिवपुर सहबाजगंज, माधोपुर एवं सूरजकुण्ड आदि वार्डो में फागिंग का कार्य कराया गया।

एक और पंपसेट लगाने का दिया निर्देश

नगर आयुक्त द्वारा मोहल्ला सिंघडि़या में सीएण्डडीएस द्वारा सम्पवेल का निर्माण का इंस्पेक्शन किया गया। जहां पर जल-जमाव पाये जाने की स्थिति में देखा गया कि एक ही पम्पसेट लगाकर जलनिकासी का कार्य कराया जा रहा है। जिसपर नगर आयुक्त द्वारा मौके पर निर्देशित किया गया कि तत्काल एक और पम्पसेट लगाकर तेजी से जलनिकासी का कार्य पूर्ण कराया जाय। मौके पर मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता देवेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता, नर्वदेश्वर पाण्डेय, कर अधीक्षक, प्रीतम वर्मा, सफाई निरीक्षक, सुनील सिंह, स्टेनो ब्रजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive