-स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ तो शुरू हुई कवायद

-शहर में 28 चौराहों पर लगी हैं महापुरुषों की मूर्तियां

- डेली सफाई के लिए 28 कर्मियों की लगी ड्यूटी

GORAKHPUR: गोरखपुर शहर में जगह-जगह चौराहों पर लगे महापुरूषों की प्रतिमा को अब डेली नहलाया-धुलाया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे मॉ‌र्क्स पाने के लिए नगर निगम ने शहर को चमकाने के लिए तरह-तरह की कवायदें शुरू कर दी हैं। चौराहों पर लगी प्रतिमाओं की साफ-सफाई के लिए नगर निगम ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। शहर में कुल 28 महापुरुषों की प्रतिमाएं अलग-अलग जगहों पर लगाई गई हैं। निगम की तरफ से प्रत्येक प्रतिमा की साफ-सफाई के लिए एक-एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। अब ये कर्मचारी रोजाना उनकी धुलाई के बाद अच्छे से सफाई करेंगे।

चुनिंदा ऑकेजन पर होती थी सफाई

अभी तक शहर में जितनी भी महापुरुषों की प्रतिमाएं थी। उन्हें उनकी पुण्यतिथि या कोई स्पेशल ऑकेजन पर ही उन्हें याद किया जाता था। केवल उसी दिन वहां पर साफ-सफाई होती थी। फिर कुछ लोग आते थे और माल्यार्पण कर फोटो कैमरे में कैद कर निकल जाते थे। इसके बाद पूरे साल यह प्रतिमाएं उपेक्षा की शिकार रहती। हालांकि नगर निगम शुरू से ही प्रतिमाओं की साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाता रहा है, लेकिन कर्मचारी भी केवल स्पेशल डेट पर ही प्रतिमा का झाड़-फूंक कर चले जाते थे।

मार्च में आएगी टीम

गोरखपुर कितना स्वच्छ है। इसकी जांच के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण की सरकारी टीम कभी भी गोरखपुर आ सकती है। इसको देखते हुए अधिकारी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।

इन महापुरुषों की लगी हैं प्रतिमाएं

1-महात्मा गांधी-टाउनहाल

2-महाराणा प्रताप- रेलवे स्टेशन के सामने

3-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस- सुभाषचन्द्र बोस कालोनी

4-इंदिरा गांधी- गोलघर

5-फिराक गोरखपुरी- दाउदपुर

6-पंडित जवाहरलाल नेहरू- लाल डिग्गी पार्क

7- रानी लक्ष्मीबाई- नगर निगम कैंपस

8- कैप्टन गौतम गुरूंग- कूड़ाघाट

9- लाल बहादुर शास्त्री- शास्त्री चौक

10- सरदार बल्लभ भाई पटेल-काली मंदिर

11- शहीद बंधु सिंह- अलीनगर

12- शहीद भगत सिंह-भगत चौराहा

13- मुंशी प्रेमचंद- प्रेमचंद पार्क

14-पंडित राम प्रसाद बिस्मिल-बिस्मिल पार्क

15- डॉ। भीमराव अंबेडकर- अंबेडकर चौराहा

16- महाराजा अग्रसेन- एडी स्कूल के सामने

17- चन्द्रशेखर आजाद- आजाद चौक

18- जयप्रकाश नारायण- असुरन चौक

19- राम प्रसाद बिस्मिल- हरिओम नगर

20- वीर बहादुर सिंह- बाल बिहार

21- नेताजी सुभाष चंद बोस- पैडलेगंज

22- राजेन्द्र प्रसाद-यातायात चौराहा

23- हनुमान प्रसाद पोद्दार-जेल रोड

24- बाबा राघवदास- मेडिकल कॉलेज

25- डॉ। भीमराव अंबेडकर- रामलीला मैदान

26- डॉ। भीमराव अंबेडकर-रामजानकी नगर

27- डॉ। भीमराव अंबेडकर-जटेपुर उत्तरी

28- पृथ्वीराज चौहान-चौहान पार्क बनकटवा

वर्जन-

ऐसी कम्प्लेन आती थी कि महापुरुषों के प्रतिमा को केवल स्पेशल डेट पर ही साफ किया जाता था। अब ऐसा नहीं होगा। देश के फ्रीडम फाइटर की प्रतिमाओं की डेली धुलाई होगी। इसके लिए कर्मचारियों का चयन कर उनकी डयूटी लगा दी गई है। इसमे जो कर्मचारी लापरवाही करेंगे, तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी।

डीके सिन्हा, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम

Posted By: Inextlive