इसे निगम एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही कहें या सरकार की मंशा पर पानी फेरना. नगर निगम प्रशासन बुधवार को 24 करोड़ के आधे-अधूरे सदन भवन का इनॉगरेशन सीएम से कराने जा रहा है. नवीन सदन भवन कैंपस में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. सीएम योगी अपने गुरुदेव की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. साथ ही आईटीएमएस के पहले चरण का शुभारंभ भी होगा. कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जोर-शोर से तैयारी चलती रही. हालांकि सदन भवन अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है.


गोरखपुर (ब्यूरो) पांच मंजिला भवन में जहां नगर निगम सदन तैयार नहीं हो सका है। वहीं, आईटीएमएस प्रोजेक्ट का काम भी आधा-अधूरा नजर आया। अफरा-तफरी के बीच सदन बिल्डिंग के इनॉगरेशन की पूरी तैयारी में निगम अफसर जुटे रहे। युद्ध स्तर पर काम कराने के लिए 300 से अधिक काम पर लगाए गए थे। चलता रहा सड़क का कंस्ट्रक्शन, पेटिंग और सजावट का काम रहा जारी


करीब 24 करोड़ रुपए की लागत से सदन भवन का निर्माण 31 मार्च 2022 तक पूरा होना था, लेकिन जल्द इनॉगरेशन के लिए इसका काम तेजी से कराया जा रहा है। मंगलवार को कार्यक्रम के लिए मंच बनाने और लोगों के बैठने की व्यवस्था में अधिकारी लगे रहे। साथ ही दूसरी ओर सदन भवन में इनॉगरेशन होने वाले हिस्से फूलों की सजावट जारी रही। आधे-अधूरे निर्माण कार्य को खूबसूरत टेंट लगाकर ढक दिया गया है। सदन भवन में फर्नीचर, डॉयस सहित अन्य चीजों को दुरुस्त करने में कर्मचारी जुटे रहे। सूत्रों की मानें तो सदन भवन का निर्माण कार्य करीब 50 फीसदी ही पूरा हो पाया गया। फर्नीशिंग से लेकर पेटिंग, बिजली की वायरिंग, वॉशरूम सहित अन्य चीजों को दुरुस्त करने के लिए कम से कम तीन माह का समय लग सकता है। 1500 वर्गमीटर में भवन, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

नगर निगम कैंपस में 1500 वर्ग मीटर के दायरे में सदन भवन बन रहा है। पांच मंजिला बिल्डिंग के अंडर ग्राउंड पार्किंग बनी है। ग्राउंड फ्लोर के 50 फीसदी हिस्से में पार्किंग होगी। 50 फीसदी में दुकानें बनी हैं। ग्राउंड फ्लोर पर ही निगम का आफिस और दुकानों भी स्थापित होगी। फस्र्ट फ्लोर पर नगर निगम का सदन बना है। थर्ड फ्लोर का यूज नगर निगम करेगा। सदन भवन के एक हिस्से में इंट्रीगेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी बनाया गया है। संसद की तरह बैठने का हुआ इंतजाम

दिल्ली संसद भवन की तर्ज पर सदन भवन में सीटों की व्यवस्था की गई है। किसी भी जगह पर बैठे पार्षद डॉयस पर बैठे लोगों को आराम से देख सकेंगे। पिछले हिस्से को ऊपर किया गया है कि ताकि पार्षद बिना रुकावट सदन की कार्रवाई में शामिल हो सकें। पार्षदों के सामने माइक होगी। अपनी सीट से वह अपनी बातों को सदन के पटल पर रख सकेंगे। सदन भवन के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल को कार्यालय परिसर की सफाई और फर्नीचर की व्यवस्था, असिस्टेंट इंजीनियर अशोक सिंह को भवन के बाहरी रूप सज्जा की व्यवस्था और असिस्टेंट इंजीनियर नर्वदेश्वर पांडेय - महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा की स्थापना और अन्य कार्य की जिम्मेदारी पहले ही दे दी गई थी। मंदिर सरीखा मंच, वाराणसी से बुलाए गए घंटा बजाने वाले: मेयर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मंदिर जैसी फीलिंग आएगी। मंच को इस तरह से सजाया जा रहा है कि पूरा दृश्य मनोहारी हो। मेयर ने बताया कि अनावरण के समय पूजा करने वाले और घंटा बजाने वालों को वाराणसी से बुलाया गया है। इनॉगरेशन के पहले बुधवार को सदन के सामने सुंदरकांड का पाठ होगा, जिसमें सभी पार्षद और निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। नए सदन के इनागरेशन के बाद निगम के पुराने भवन को संग्राहलय के रूप में विकसित किया जाएगा। नए सदन भवन के लोकार्पण के साथ ही मेयर सीताराम जायसवाल और 80 पार्षदों का नाम अंकित रहेगा। शिलापट्ट पर डिप्टी मेयर ऋषि मोहन वर्मा के साथ निर्वाचित सभी 70 पार्षदों का नाम होगा। मनोनीत पार्षदों का नाम भी शिलापट्ट पर दर्ज होगा। 85 बेटियों को मिलेगा लैपटॉपसफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजरों के 85 मेधावी बेटियों को सीएम योगी आदित्यनाथ लैपटॉप देंगे। मेधावी बेटियों के चयन की जिम्मेदारी जोनल अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों को दी थी। 15 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
शहर के विभिन्न तीन रूट पर गुरुवार से नियमित बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। सुबह 5.30 बजे से रात 10 बजे तक इलेक्ट्रिक बसें निर्धारित रूट पर दौड़ेंगी। इन बसों में न्यूनतम किराया 5 रुपए तो अधिकतम किराया 25 रुपए होगा। प्रशासन के जिम्मेदारों ने तीन रूट का निर्धारण कर दिया है। पीएमएस कंपनी के पवन ने बताया कि नगर निगम से सभी बसें रवाना होंगी। इनॉगरेशन के लिए बसों को सजाया जा रहा है। बसों के संचालन के लिए 130 से अधिक ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य स्टाफ की तैनाती हो चुकी है। रूट एक : महेसरा से नौसढ़श्यामनगर, मोहरीपुर चौक, खण्डेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटवाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, शंकर आई हास्पिटल, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, यातायात तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, जलनिगम आफिस, दाउदपुर, रूस्तमपुर चौराहा, महेवा मण्डी, ट्रान्सपोर्ट नगर, अमरूद मंडी, नौसढ़। रूट दो: महेसरा से एयरपोर्ट
श्यामनगर , मोहरीपुर चौक , खण्डेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटयाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, शंकर आई हास्पिटल, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, यातायात तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, रेल म्यूजियम मोहद्दीपुर चौराहा, अयोध्या प्रसाद अपार्टमेन्ट, भारत पेट्रोल पम्प, अदालत रेस्टोरेन्ट, कूड़ाघाट गुरूंग तिराहा, एम्स, केन्द्रीय विद्यालय मोड़, नन्दानगर क्रासिंग, नन्दानगर, एयरपोर्ट।रूट तीन: झुंगिया से रानीडीहाझुंगिया बाजार, झुंगिया गेट, मेडिकल कालेज, मोगलहा, रेल विहार, आईटीआई चौराहा, खजांची चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, शाहपुर थाना, एचएन सिंह चौराहा, चर्तुवेदी नर्सिग होम, खरैया पोखरा, असुरन चौक, राजकीय पालीटेक्निक, इन्दिरा बाल विहार, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, अम्बेडकर चौक, कमिश्नर कार्यालय, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, व्ही पार्क, मोहद्दीपुर, ओरियन माल, आरकेबीके, कूड़ाघाट, आवास विकास मेन रोड, सिंघडिय़ा चौराहा, टेक्निकल यूनिवर्सिटी, दिव्य नगर, रानीडीहा।

Posted By: Inextlive