आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मेयर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में नगर निगम में बैठक की गई. इसमें नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि पूरे महानगर में एक लाख से अधिक झंडे प्रत्येक घरों में 11 अगस्त से लगवाया जाएगा. साथ ही नगर निगम स्थित पोखरे में फाउंटेन के बीच में 201 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया जाएगा. इसका इनॉगरेशन सीएम से समय लेकर कराया जाएगा.


गोरखपुर (महेंद्र प्रताप सिंह).उपाध्यक्ष, व्यापार कल्याण बोर्ड, पीडी जैन ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में सभी घरों पर झंडा फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो सराहनीय है। मेयर सीताराम जायसवाल ने कहा कि नगर निगम की ओर से जो झंडा सभी घरों पर फहराने की योजना बनाई गई है वह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है। इससे देश भक्ति की भावना जागृत होने के साथ ही नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी। 11 अगस्त को नगर निगम की ओर से मैराथन दौड़ भी होगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, रणंजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया, सत्य प्रकाश सिंह, कमलेश कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive