उप्र मदरसा शिक्षा परिषद ने मान्यता प्राप्त मदरसे से शिक्षा हासिल कर देश व दुनिया में नाम रोशन करने वाले पुरातन छात्रों की उपलब्धियों से जनसामान्य व मदरसा छात्रों को रूबरू करवाने की नई पहल की है. ताकि मदरसों के प्रति लोगों का नजरिया सकारात्मक हो. इस बाबत परिषद के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने प्रदेश के समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र लिखा है. रजिस्ट्रार ने पत्र के जरिए मदरसा संचालकों व जिला अल्पसंख्यक अधिकारियों को कहा है कि प्रदेश के विभिन्न राज्यानुदानित मदरसों में शिक्षा प्राप्त कर छात्र/छात्राएं देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वहीं विभिन्न व्यवसायों/क्षेत्रों जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, डॉक्टर, भारतीय प्रशासनिक सेवा, प्रवक्ता आदि में भी कार्यरत हैं। काफी मदरसा छात्र शिक्षा हासिल कर देश, परिवार व मदरसे का नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन ऐसे छात्रों का नाम चिन्हित नहीं है। जिस वजह से वर्तमान में मदरसों से शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को प्रोत्साहित तथा जनसामान्य को मदरसों की उपलब्धियों से अवगत नहीं कराया जा पा रहा है। उसी के मद्देनजर परिषद ने यह फैसला लिया है कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त मदरसे अपने पुरा छात्रों की उपलब्धियों को सूचनापट्ट के जरिए से जनसामान्य को अवगत कराएं। इससे वर्तमान मदरसा छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। रजिस्ट्रार ने पत्र के जरिए कहा कि सभी मान्यता प्राप्त मदरसे उक्त कार्रवाई कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के जरिए परिषद को सूचित करें जिससे उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले छात्रों का विवरण मदरसा बोर्ड के पोर्टल एवं कार्यालय में प्रदर्शित किया जा सके।

Posted By: Inextlive