-कल से वाहन संबंधित सभी कार्य आरटीओ के गीडा स्थित ऑफिस से होंगे

-आरटीओ की तरफ से तैयारियां पूरी, अब वाहन स्वामी को नए पते पर जाना होगा

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: अगर आप भी आरटीओ से जुड़े कोई काम कराना चाहते हैं और इसके लिए सिविल लाइंस जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सावधान होने की जरूरत है। 16 अगस्त से आरटीओ का नया ठिकाना गीडा होगा। गाड़ी और फिटनेस के साथ आरटीओ से जुड़े सभी काम वहीं पर होंगे। आरटीओ का नया पता गीडा हो चुका है और सामान शिफ्ट भी किए जा चुके हैं। 16 अगस्त से वहां काम भी शुरू हो जाएंगे।

सेक्टर 22 में होंगे काम

एआरटीओ श्याम लाल ने बताया कि वर्तमान में आरटीओ को नव निर्मित भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब फिटनेस और वाहन संबंधित सभी कार्य गीडा के नए भवन में होंगे। जैसे वाहनों का ट्रांसफर, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, रिन्युअल, परमिट, नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन आदि कार्य होंगे। आरटीओ का नया पता गीडा सेक्टर 22 प्लांट वन में 16 अगस्त से कार्य प्रारंभ होंगे। इसके लिए आरटीओ की ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Posted By: Inextlive