- लोकल रूटों पर चलने वाली पैसेंजर व एक्सप्रेस ही शामिल

- घट गए हैं 70 फीसद यात्री, घाटे में चल रहीं स्पेशल गाडि़यां

GORAKHPUR: महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से आने वाली स्पेशल को छोड़ दिया जाए तो अन्य ट्रेनों में यात्री नहीं मिल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि 70 फीसद यात्री घट गए हैं। ऐसे में घाटे में चल रही ट्रेनें धीरे-धीरे निरस्त होने लगी हैं। गोरखपुर से चलने वाली दर्जन भर पैसेंजर (सवारी गाड़ी) व डेमू ट्रेनें पहले ही निरस्त की जा चुकी है। गिनती की ही कुछ ट्रेनें चल रही हैं। फिलहाल, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 30 अप्रैल से अगले आदेश तक गोरखपुर सहित विभिन्न रूटों पर चलने वाली 38 पैसेंजर एक्सप्रेस एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। हालांकि, इनमें सभी लोकल रूट पर चलने वाली ट्रेनें ही शामिल हैं। ऐसे ही संक्रमण फैलता रहा तो आने वाले दिनों में लंबी दूरी की ट्रेनों के पहिए भी थम जाएंगे। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि परिचालनिक कठिनाइयों और पर्याप्त यात्री संख्या नहीं होने से ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

-------------

गोरखपुर रूट की निरस्त ट्रेनें

- 05069 गोरखपुर- ऐशबाग स्पेशल

- 05070 ऐशबाग- गोरखपुर स्पेशल

- 05377 गोरखपुर- नौतनवा स्पेशल

- 05378 नौतनवा- गोरखपुर स्पेशल

- 05375 गोरखपुर- गोंडा स्पेशल

- 05376 गोंडा- गोरखपुर स्पेशल

- 05151 भटनी-बहरज बाजार

- 05150 बरहज बाजार-भटनी

-------------------------------------------------------------

मुंबई से गोरखपुर के बीच चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेनें

महाराष्ट्र में फंसे पूर्वांचल के लोगों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे बोर्ड लगातार स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टíमनस (सीएसएमटी) से गोरखपुर के बीच और दो ट्रेनें चलाई जाएंगी। सीपीआरओ अनुसार ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

- 01323 सीएसएमटी- गोरखपुर स्पेशल 01 और 02 मई को दोपहर 12.00 बजे रवाना होकर कानपुर के रास्ते दूसरे दिन रात 08.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- 01324 गोरखपुर-सीएसएमटी स्पेशल 02 और 03 मई को रात 11.45 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 07.36 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

---------------------------------

तीन दिन और चलेगी बांद्रा- गोरखपुर स्पेशल

- 09073 बांद्रा टíमनस- गोरखपुर स्पेशल दो, पांच और छह मई को पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर चलाई जाएगी।

- 09074 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस चार, सात और आठ मई को पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर चलाई जाएगी।

Posted By: Inextlive