- स्व। योगेश्वर सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट कॉम्प्टीशन

- इनॉगरल मैच में रेलवे ने 100 रनों से दर्ज की शानदार जीत

GORAKHPUR: स्व। योगेश्वर सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का इनॉगरल मैच एनई रेलवे ने अपने नाम किया। शिवम दीक्षित की शानदार 71 रनों की पारी और अन्नू के 61 रनों की बदौलत एनई रेलवे ने रॉयल एकेडमी को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। पत्रकार स्व। योगेश्वर सिंह की याद में डीए एकेडमी की ओर से सहारा स्टेट ग्राउंड पर ऑर्गनाइज इस टूर्नामेंट में टॉस रेलवे ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। रेलवे की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवम ने शानदार 71 रनों की पारी खेली। अन्नू ने 61 और प्रवीण ने 21 रनों का योगदान किया। रॉयल एकेडमी की ओर से फुरकान और सचिन ने 2-2 विकेट झटके।

91 रन पर ढेर हुई रॉयल

टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल एकेडमी की टीम 91 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आलोक ने 52 रनों का योगदान किया। जयदीप ने 16 रन बनाए। एनई रेलवे की ओर से राकेश, रजत व शिवम को एक-एक विकेट मिले। टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट नईम अहमद रहे। स्पेशल गेस्ट के तौर पर गजेंद्रनाथ तिवारी और शफीक सिद्दीकी मौजूद रहे। आयोजक आकाश सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 21 हजार कैश के साथ ट्रॉफी, रनर अप को 15000 और ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज 2500 व ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर को 2100-2100 रुपए दिए जाएंगे। इस मौके पर दुर्गेश सिंह, आकाश सिंह, पंकज उपाध्याय, राकेश कन्नौजिया, पंकज शुक्ला, राहुल जॉनसन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive