नेपाल राष्ट्र जाने वाले इंडियन रोडवेज की बस से टूरिज्म का आनंद ले सकेंगे. सोनौली के रास्ते नेपाल पहुंचकर लोग पशुपति नाथ मंदिर मनोकामना देवी का दर्शन तथा पोखरा की सैर कर सकेंगे. नेपाल बार्डर पर आवाजाही शुरू होने के बाद यूपी रोडवेज ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। शासन से हरी झंडी मिलते ही गोरखपुर से काठमांडू के बीच एसी जनरथ बस का संचालन शुरू हो जाएगा। भारत-नेपाल बस सेवा शुरू करने के लिए नेपाल परिवहन के पदाधिकारी भी उत्सुक है। रिवहन निगम परिक्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क भी साधने लगे हैं। इसको लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई है। नेपाल परिवहन के पदाधिकारियों की पहल पर गोरखपुर रीजन के अफसरों ने भी कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही बैठक करके बसों की संख्या, श्रेणी, किराया और मरम्मत सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति बनाई जाएगी। इसका प्रपोजल तैयार करके मुख्यालय लखनऊ और और नेपाल परिवहन को भेज दिया जाएगा। दोनों तरफ से अनुमति मिलते ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।कोरोना संकट में बंद हुआ था बार्डर
लॉकडाउन में भारत-नेपाल सीमा बंद होते ही गोरखपुर-काठमांडू, वाराणसी-गोरखपुर-काठमांडू और दिल्ली-गोरखपुर-काठमांडू बस सेवा ठप हो गई थी। लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद अब नेपाल बॉर्डर भी खुल गया है। कोरोना के हालात भी सामान्य हो गए है। ऐसे में लोग बस सेवा शुरू होने का इंतजार करने लगे हैं। सामान्य दिनों में गोरखपुर-सोनौली के रास्ते प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भारत-नेपाल के बीच आवागमन करते है।


भारत-नेपाल बस सेवा फिर से शुरू करने की योजना है। हेडक्वार्टर की गाइडलाइन के अनुसार नेपाल परिवहन की पहल के क्रम में आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पीके तिवारी, आरएम, गोरखपुर रीजन, यूपी रोडवेज

Posted By: Inextlive