पूर्वांचल के पेशेंट्स के लिए राहत की खबर है. पूर्वी यूपी के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी शुरू होने वाली है. यह सर्जरी नेहरू अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में होगी. इसके लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने तैयारी शुरू कर दी है. फौरी तौर पर सर्जरी के लिए 25 पेशेंट्स की लिस्ट बनाई गई है. तीन न्यूरो सर्जन तैनात


गोरखपुर (ब्यूरो)। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बीते पांच साल से न्यूरो सर्जरी ठप पड़ी हुई है। अस्पताल में तैनात तत्कालीन न्यूरो सर्जन के रिटायर होने और बाद में कोविड की वजह से पूर्वी यूपी के पेशेंट््स को कॉलेज में न्यूरो सर्जरी की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। प्रदेश सरकार द्वारा सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को बीआरडी में तैनात किया गया। इन 14 सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों में तीन न्यूरो सर्जन तैनात हुए।सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में संचालित होती है ओपीडीमेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में न्यूरो सर्जरी की ओपीडी संचालित होती है। बीते डेढ़ महीने से ओपीडी संचालित हो रही है। नए न्यूरो सर्जनों ने हल्के और मध्यम रिस्क वाले 25 पेशेंट्स को चिन्हित किया। बुधवार को एचओडी की हुई बैठक


बुधवार को प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने उप प्राचार्य डॉ। महिम मित्तल, एनस्थीसिया के एचओडी डॉ। सुनील आर्या और जरनल सर्जरी के एचओडी डॉ। योगेश पाल के साथ बैठक की। इस दौरान तीनों न्यूरो सर्जन मौजूद रहे। डॉक्टरों ने माना कि वर्तमान संसाधनों में मध्यम दर्जे की न्यूरो सर्जरी की जा सकती है। जिसमें ज्यादा कॉम्प्लीकेशन ना हो। इससे पेशेंट्स को कुछ राहत मिलने लगेगी।

लोगों के लिए बड़ी पहल होगी। मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी का ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। शुरुआत में मध्यम दर्जे के पेशेंट्स का ऑपरेशन होगा। जिसमें रिस्क फैक्टर कम हो। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक पूरी तरह संचालित होने के बाद गंभीर और अति गंभीर पेशेंट्स का ऑपरेशन किया जाएगा। इसके साथ ही न्यूरोसर्जरी की इमरजेंसी भी शुरू की जाएगी।- डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज

Posted By: Inextlive