-एमएमएमयूटी में नई वेबसाइट का मंगलवार को हुआ लोकार्पण

-वीसी ने लोकार्पण करते हुए बताई इसकी विशेषता

GORAKHPUR: इंजीनियरिंग कॉलेज की नई वेबसाइट हैक नहीं हो सकेगी, इसके लिए पूरा प्रयास किया गया है। वहीं जो स्टूडेंट वेबसाइट की सुरक्षा की खामियां साबित करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। ये बातें मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वीसी प्रो। जेपी पाण्डेय ने कही। वीसी विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में नई वेबसाइट को लांच करने पहुंचे थे। इस अवसर पर वीसी के अलावा सभी अधिष्ठाता प्रो। यूसी जायसवाल, प्रो। गोविन्द पांडेय, प्रो। डीके द्विवेदी, प्रो। राकेश कुमार, प्रो। एसके सोनी, प्रो। सुनील कुमार श्रीवास्तव समेत कुलसचिव प्रो। जीउत सिंह, वित्त नियंत्रक अमर सिंह, वेबसाइट प्रभारी डॉ। रोहित तिवारी एवं संपर्क अधिकारी डॉ। अभिजित मिश्र मौजूद रहे।

2013 में बनी वेबसाइट हो रही थी यूज

वेबसाइट प्रभारी डॉ। रोहित तिवारी ने बताया कि अब तक चल रही वेबसाइट वर्ष 2013 में बनी थी। तबसे टेक्नोलॉजी में काफी परिवर्तन हो चुका है। नयी वेबसाइट डॉटनेट और जे क्वेरी टेक्नोलॉजी के आधुनिकतम संस्करण पर आधारित है।

वेबसाइट की खूबियां

-सभी प्रकार के कंप्यूटिंग डिवाइस जैसे कि पर्सनल कंप्यूटर, टेबलेट पीसी और मोबाइल पर बखूबी काम करेगी।

-सूचनाएं इस तरह संगठित की गयी हैं कि छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों, सहित आम लोगों को अपनी जरूरत की सूचना सहजता से उपलब्ध हो।

-सूचनाएं अपडेट करना ज्यादा आसान होगा क्योंकि इसे विवि के स्तर पर ही अपडेट किया जा सकेगा।

-सभी टीचर्स के शोध प्रकाशन, विवि द्वारा अवार्ड की जा रही पीएचडी डिग्री, शिक्षकों को मिले पुरस्कार एवं अन्य उपलब्धियां आदि वेबसाइट पर मौजूद रहेगी।

-नई वेबसाइट में यह व्यवस्था भी की गयी है कि सभी टीचर्स खुद से तैयार किया ई कंटेंट अपने पेज पर लोड कर सकेंगे। इससे स्टूडेंट्स को भटकना नहीं पड़ेगा।

Posted By: Inextlive