गोरखपुर में हैप्पी न्यू ईयर 2022 का ग्रैंड वेलकम. सिटी के व्ही पार्क रेल म्यूजियम चिडिय़ाघर और नौका विहार में न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए गोरखपुराइट्स का सैलाब उमड़ पड़ा. गोरखनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों ने माथा टेका. पिकनिक स्पाट्स में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर और गले लगाकर नए साल को सेलिब्रेट किया. कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे में निगरानी करती रही. डीएम के आदेश पर पांच मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कोरोना की संभावित थर्ड वेव के बीच हैप्पी न्यू ईयर-2022 की बधाइयों के साथ नए साल का जश्न मनाया तो कहीं केक कटा, कहीं मिठाइयां बांटी गईं और शुरू हुआ मौज मस्ती का सिलसिला। कोरोना के केसेज आने के बावजूद लोग होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, रेल म्यूजियम, व्ही पार्क, नौका विहार और चिडिय़ाघर में घूमने के लिए के लिए निकले। नौका विहार पर जाकर जहां बच्चों संग पेरेंट्स और टीनेजर्स ने मस्ती की। एक दूसरे की सेल्फी ली, तो जू का भी आनंद लिया। स्पेशल बोट और डबल डेकर बोट आई पंसद


न्यू ईयर के जश्न के लिए नौका विहार तक पहुंचने में लोगों को पैदल ही चलना पड़ा। वहां लजीज व्यंजन के साथ वोटिंग का मजा लिया। रामगढ़ताल में शनिवार को पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ रही, गोरखपुर ही नहीं बल्कि आसपास जिले के भी लोग नौका विहार पहुंचे। वाटर स्पोट्र्स के शौकीनों को जेट स्की, स्पीड बोट और बनाना राइड लुभाती रही। फैमिली मेंबर्स के साथ जल पर्यटन का आनंद लेने वालों को लग्जरी स्पेशल बोट और डबल डेकर बोट काफी पसंद आई।वाटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में उमड़ी रही पर्यटकों की भीड़

रामगढ़ताल में माडर्न टेक्नोलॉजी की नावों पर लोग सवारी करते हुए नजर आए। नौका विहार के संचालक राधेश्याम निषाद ने बताया, युवा पर्यटकों को बनाना राइड, वाटर स्की और स्पीड बोट पसंद आ रही है। न्यू ईयर के पहले दिन रामगढ़ताल में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ रही। चप्पू बोट, मोटर बोट, स्पीड बोट, डबल डेकर बोट की सवारी करने के लिए लोगों को इंतजार भी करना पड़ा। फैमिली के साथ आने वाले पयर्टकों ने डबल डेकर बोट, लग्जरी स्पेशल बोट और मोटर बोट का आनंद लिया। युवा जोड़ों ने स्पीड बोट और जेट स्की का आनंद लिया। रेल म्यूजियम के सामने बना दी अवैध पार्किंग रेल म्यूजियम में भीड़ होने के कारण चार पहिया वाहनों से आने वाले लोगों के कार पार्किंग के लिए सड़क के दूसरे साइड पर ही अवैध रुप से पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई। 20 रुपए की पर्ची पकड़ाकर कार पार्किंग के नाम पर वसूली भी की गई। हालांकि बाद में पुलिस वालों ने खदेड़ दिया। फैक्ट फीगर रेल म्यूजियम में बिके टिकट - 4700 रेल म्यूजियम में बिके ट्रॉयज ट्रेन के टिकट - 1450 प्रवेश टिकट का रेट - 20 रुपए प्रति व्यक्ति ट्ॉयज ट्रेन के टिकट का रेट - 10 प्रति व्यक्ति एक जनवरी को प्रवेश से हुई कमाई - 94,000 रुपए टॉयज ट्रेन से हुई कमाई - 14,500 रुपए

(नोट- यह जानकारी रेल म्यूजियम प्रभारी अजय कुमार यादव ने दी.)

Posted By: Inextlive